• July 30, 2024

आज खुला एकम्स ड्रग्स का आईपीओ, 1875 करोड़ रुपये जुटाने की रेस में पहला पड़ाव पार

आज खुला एकम्स ड्रग्स का आईपीओ, 1875 करोड़ रुपये जुटाने की रेस में पहला पड़ाव पार
Share

Akums Drugs and Pharma IPO: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स दिल्ली की फार्मा कंपनी है. इस कंपनी का आईपीओ मंगलवार 30 जुलाई को खुल गया है. इस इश्यू के जरिए एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स 1,856.74 करोड़ जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ में निवेशक 646 रुपये से लेकर 679 रुपये के बीच शेयरों पर बोली ला सकते हैं.

कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 829 करोड़ रुपये

दवा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को आईपीओ खुलने से पहले 29 जुलाई को एंकर निवेशकों से करीब 829 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि एंकर निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, एसबीआई म्यूचुअल फंड, बंधन एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का नाम शामिल है. NSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 1.22 करोड़ शेयरों का आवंटन 50 फंड्स को किया है. यह शेयर 679 रुपये के हिसाब से अलॉट किए गए हैं. ऐसे में इसके जरिए कुल 828.78 करोड़ रुपये इकट्ठा किए गए हैं.

जानें आईपीओ के डिटेल्स

इस आईपीओ के जरिए एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने 680 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 1,856.74 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 22 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. अधिकतम 13 लॉट पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में रिटेल निवेशक आईपीओ में 14,938 रुपये से लेकर 1,94,194 रुपये तक पैसे लगा सकते हैं.

इस इश्यू में कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 44.60 फीसदी रिजर्व किया है. वहीं, QIB के लिए 29.73 फीसदी, NII के लिए 14.87 फीसदी, रिटेल निवेशकों के 9.91 फीसदी और कंपनी के कर्मचारियों के लिए 0.89 फीसदी हिस्सा सुरक्षित कर रखा गया है.

आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स

  • आईपीओ खुलने की तारीख- मंगलवार 30 जुलाई, 2024
  • आईपीओ बंद होने की तारीख- गुरुवार 1 अगस्त, 2024
  • अलॉटमेंट जारी करने की डेट- शुक्रवार 2 अगस्त, 2024
  • रिफंड प्राप्त करने की तारीख- शुक्रवार 5 अगस्त, 2024
  • डीमैट खाते शेयरों को क्रेडिट करने की तारीख- सोमवार 5 अगस्त, 2024
  • लिस्टिंग की तारीख- मंगलवार 6 अगस्त, 2024

ग्रे मार्केट में क्या हैं संकेत

investorgain.com के मुताबिक, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई को अच्छी कमाई के संकेत दे रहा है. कंपनी के शेयरों का दाम अपर प्राइस बैंड 679 रुपये से 191 रुपये यानी 28.13 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में यह स्थिति अगर लिस्टिंग के दिन तक बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 870 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में निवेशकों को तगड़ी कमाई हो सकती है. 

ये भी पढ़ें

ITR Filing Last Date: टैक्सपेयर्स की एक ही पुकार, ITR की लास्ट डेट बढ़ाए सरकार, क्या आगे बढ़ेगी डेडलाइन



Source


Share

Related post

Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल रहा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, GMP दे रहा शानदार

Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर को खुल…

Share Bajaj Housing Finance IPO: फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सोमवार 9 सितंबर को खुलने वाला…
अकम्स ड्रग्स के शेयरों की फीकी लिस्टिंग, निवेशकों को मिला केवल 7 फीसदी का मुनाफा

अकम्स ड्रग्स के शेयरों की फीकी लिस्टिंग, निवेशकों…

Share Akums Drugs IPO Listing: दिल्ली की दिग्गज फार्मा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयरों की मंगलवार…
हजार करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में ये इथेनॉल कंपनी, इसी महीने जमा होगा ड्राफ्ट

हजार करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में…

Share<p>आईपीओ बाजार में जारी रौनक के बीच अब एक इथेनॉल कंपनी मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही…