• March 16, 2025

कपड़े उतरवाए, घंटों पूछताछ की… एयरपोर्ट पर अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारक को लिया गया हिरासत में

कपड़े उतरवाए, घंटों पूछताछ की… एयरपोर्ट पर अमेरिकी ग्रीन कार्ड धारक को लिया गया हिरासत में
Share

US Green Card Holders Detained : अमेरिका में मैसाचुसेट्स के लोगन एयरपोर्ट से एक ग्रीनकार्डधारी को हिरासत में लिया गया है. मैसाचुसेट्स के लोगन एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने 7 मार्च को 34 साल के जर्मन मूल के वैध अमेरिकी ग्रीनकार्डधारक फेबियन श्मिट को हिरासत में ले लिया था.

न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, फेबियन श्मिट अपनी किशोरावस्था से ही संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे हैं और वर्तमान में न्यू हैंपशायर में रहते हैं और लोगन एयरपोर्ट पर लक्जमबर्ग की यात्रा से लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

उनके परिवारवालों के मुताबिक, फेबियन श्मिट को इमिग्रेशन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले उन्हें नंगा किया गया और रोड आइलैंड के सेंट्रल फॉल्स की डोनाल्ड डब्ल्यू. डिटेंशन फेसिलिटी में ट्रांसफर करने से पहले पूछताछ भी की गई. वहीं, उसके परिवार ने दावा किया है कि उन्हें फेबियन के गिरफ्तार होने के पीछे का कारण नहीं पता है. उन्होंने कहा कि श्मिट का ग्रीनकार्ड हाल ही में पिछले साल रिन्यू हुआ था और उसके खिलाफ अभी कोई भी सक्रिय मामला किसी कार्ट में लंबित नहीं है.

श्मिट के साथी ने एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक किया इंतजार

उल्लेखनीय है कि फेबियन का साथी उसे एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए गया था, जहां उसने श्मिट का 4 घंटे तक इंतजार किया. लेकिन जब श्मिट एयरपोर्ट से बाहर नहीं आए. तो ऐसे में उसने एयरपोर्ट के अधिकारियों से इसके बारे में संपर्क किया. इसके बाद परिवार ने फेबियन की हिरासत में लेने के पीछे का कारण जानने की कोशिश की और अब उसकी रिहाई के लिए कोशिश में लगे हुए हैं.

श्मिट की मां ने अधिकारियों ने लगाया आरोप

श्मिट की मां एस्ट्रिड सीनियर ने कहा, “अधिकारियों ने हमसे सिर्फ इतना ही कहा कि उसका ग्रीन कार्ड फ्लैग कर दिया गया है.” उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ इमिग्रेशन अधिकारियों ने बेहद अपमानजनक और अभद्र तरीके से व्यवहार किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके साथ हिंसात्मक रूप से पूछताछ की गई, उसे जबरदस्ती नग्न किया गया और उसके बाद उसे ठंडे पानी से नहलाया गया. उसकी मां ने कहा, “2023 में एक बिल्कुल नया ग्रीनकार्ड मिलने के बावजूद उसके ट्रैवल डाक्यूमेंट को फ्लैग कर दिया गया, जब वह फिर से अमेरिका में प्रवेश करने वाला था.”

यह भी पढ़ेंः 



Source


Share

Related post

इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, नेतन्याहू बोले- ‘अब यह अमेरिका के पास’

इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार,…

Share इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया में हलचल मचा देने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा…
‘भारत से जल्दी संबंध सुधारें’, टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप पर भड़के US के 19 सांसद; चिट्ठी लिख सुन

‘भारत से जल्दी संबंध सुधारें’, टैरिफ विवाद के…

Share भारत पर टैरिफ लगाने के बाद से अपने ही देश में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप की…
मुनीर की एक और चाल, गाजा प्लान पर पलटने के बाद PAK ने US को दिया बड़ा ऑफर; क्या मानेंगे ट्रंप?

मुनीर की एक और चाल, गाजा प्लान पर…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान की दुनिया के सभी बड़े देशों ने सराहना…