• July 6, 2025

1 अगस्त से ट्रंप लगाने जा रहे 100 देशों पर नया टैरिफ; क्या भारत भी है लिस्ट में शामिल

1 अगस्त से ट्रंप लगाने जा रहे 100 देशों पर नया टैरिफ; क्या भारत भी है लिस्ट में शामिल
Share

Trump Tariff: अमेरिका 1 अगस्त, 2025 से लगभग 100 देशों से आयात पर 10 परसेंट रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा है. अधिकारियों का मानना है कि इससे बड़े पैमाने पर ग्लोबल ट्रेड पॉलिसी को रीसेट किया गया है. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने इसे कन्फर्म करते हुए कहा कि बेसलाइन टैरिफ व्यापक रूप से लागू होने जा रहा है. यह उन देशों पर भी लागू हो रहा है, जो मौजूदा समय में टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं. 

बेसेंट ने ब्लूमबर्ग टेलीविजन से बात करते हुए कहा, ”अब देखना है कि राष्ट्रपति का रूख उनके प्रति कैसा होता है, जिनकी उनसे इस वक्त बातचीत कर रहे हैं. क्या वह इस बात से खुश है कि ये देश आपसी हित को ध्यान में रखते हुए बात कर रहे हैं. हम लगभग 100 देशों पर मिनिमम 10 परसेंट का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं और आगे रेट यहीं से बढ़ाया जाएगा.” 

क्या इन 100 देशों में भारत का भी है नाम? 

इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, उन्होंने 12 देशों से ‘Take it or leave it’ फ्रेमवर्क के तहत टैरिफ के नए रेट्स वाले पेपर्स पर साइन कराया है. औपचारिक प्रस्ताव सोमवार को भेजे जाने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने इसमें शामिल देशों के नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन कथित तौर पर लिस्ट में भारत, जापान और यूरोपीय यूनियन के सदस्य शामिल हैं. 

भारत पर बढ़ सकता है और दबाव

प्रशासन का कहना है कि टैरिफ अमेरिकी एक्सपोर्ट के लिए अधिक फेवरेवल ट्रेड टर्म्स को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इसमें लगभग दुनिया के आधे देशों को टारगेट किया गया है. यह बीते दस सालों में सबसे आक्रामक व्यापार पुनर्गठन में से एक है. भारत से अमेरिका आयात होने वाले सामानों पर लगाए गए 26 परसेंट टैरिफ की डेडलाइन 9 जुलाई को खत्म हो रही है. ऐसे में भारत पहले से ही दबाव में है. अगर इस बीच कोई ट्रेड डील नहीं होता है, तो अगस्त से भारत को भी एक्सपोर्ट पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: 

ट्रेड डील पर चल रही बातचीत के बीच अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में रखा प्रस्ताव



Source


Share

Related post

US President Donald Trump Announces 50% Tariff on Copper Effective August 1

US President Donald Trump Announces 50% Tariff on…

Share Last Updated:July 10, 2025, 07:45 IST US President Donald Trump announced on Wednesday a new 50% tariff…
अमेरिका ने लगाया 50 फीसदी टैरिफ तो गुस्से में लाल हुए राष्ट्रपति लूला, ट्रंप को दे दिया चैलेंज

अमेरिका ने लगाया 50 फीसदी टैरिफ तो गुस्से…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वैश्विक व्यापार पर कड़ा कदम उठाते हुए एक साथ कई…
Donald Trump Cranks Up Pressure On Japan, South Korea; To Impose 25% Tariff On Imports

Donald Trump Cranks Up Pressure On Japan, South…

Share Last Updated:July 07, 2025, 23:01 IST US President Donald Trump on Monday placed a 25% tax on…