- March 31, 2025
यूक्रेन पर भड़के ट्रंप, जेलेंस्की को दी धमकी, कहा- ‘मिनरल डील में कोई परेशानी हुई तो खैर नहीं’

Donald Trump On Zelenskyy : संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फटकार लगाई है. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन के साथ होने वाली मिनरल डील को लेकर चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा, “जेलेंस्की को देखकर मुझे लग रहा हैं कि वह दुर्लभ खनिज के समझौते से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं और अगर वो ऐसा कुछ करते हैं तो इसका परिणाम ठीक नहीं होगा, उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी.”
यूक्रेन कभी NATO में शामिल नहीं हो पाएगा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “इन्हीं हरकतों की वजह से यूक्रेन नाटो समूह का हिस्सा नहीं बनने वाला है. अगर जेलेंस्की को लग रहा है कि वह खनिज समझौते पर दोबारा बातचीत शुरू करके इससे बच जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है.”
जेलेंस्की से पहले ट्रंप ने पुतिन की खड़ी की खाट
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकाने से पहले रूस की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी चेतावनी दी थी. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पर यूक्रेन के साथ युद्धशांति समझौते में दिक्कत उत्पन्न करने के आरोप लगाए और कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन से काफी नाराज हैं.
रूस के तेल पर लगा देंगे टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने शांति समझौते में बाधा डालने के कोशिश को लेकर कहा कि अगर रूस सीजफायर की कोशिश में बाधा डालेगा तो अमेरिका रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे.
रूस ने जेलेंस्की की विश्वसनीयता की आलोचना की तो भड़के ट्रंप
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमीर जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वनीयता की आलोचना की, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खासे नाराज हो गए और उन्होंने कहा, “रूसी राष्ट्रपति की टिप्पणियां सही दिशा में नहीं जा रही थीं.”
ट्रंप ने रविवार (30 मार्च) की सुबह में NBC न्यूज के साथ फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर मैं और रूस, यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए किसी समझौते को अंतिम रूप नहीं दे पा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि इसमें रूस की गलती है. और अगर मुझे लगता है कि इसमें रूस की गलती थी तो इसलिए मैं रूस से आने वाले सभी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत का सेकेंडरी टैरिफ लगाने जा रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी कारण रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौता नहीं होता है तो मैं इस प्लान को एक महीने के भीतर लागू कर दूंगा.”