- June 22, 2025
America Strikes On Iran: ट्रंप के दांवों से इजरायल ने साफ इंकार किया | Iran Us Conflict | WAR
<p>ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव अब और गहरा हो गया है. इस टकराव में अब अमेरिका ने भी खुलकर हिस्सा ले लिया है. रविवार (22 जून, 2025) की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर एयरस्ट्राइक की है. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, फोर्डो परमाणु ठिकाने पर हमला किए जाने से दो दिन पहले ही उस इलाके में 16 मालवाहक ट्रक देखे गए थे. अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, 19 जून को ली गई सैटेलाइट इमेज में फोर्डो प्लांट के पास असामान्य स्तर की ट्रक और गाड़ियों की हलचल देखी गई थी. इस गतिविधि से यह सवाल उठ रहा है कि क्या ईरान ने हमले से ठीक पहले वहां से जरूरी सामान और उपकरण हटा लिए थे? हालांकि, ईरान की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.</p>
Source