• April 3, 2025

ट्रंप सरकार को लेकर यूक्रेन के लोगों ने जो कहा उसे सुन बढ़ जाएगी अमेरिका की टेंशन, सर्वे में बड

ट्रंप सरकार को लेकर यूक्रेन के लोगों ने जो कहा उसे सुन बढ़ जाएगी अमेरिका की टेंशन, सर्वे में बड
Share


<p style="text-align: justify;">यूक्रेनवासियों का मानना ​​है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल का यूक्रेन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार लगभग तीन चौथाई (73 प्रतिशत) यूक्रेनी नागरिकों ने यह जानकारी जारी की.</p>
<p style="text-align: justify;">कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी की ओर से यह सर्वे कराया गया. सर्वेक्षण के अनुसार, केवल 19 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को यूक्रेन के लिए लाभकारी माना. बाकी बचे उत्तरदाता इस मुद्दे पर कोई राय नहीं रखते थे.</p>
<p style="text-align: justify;">जब पूछा गया कि क्या ट्रंप के शासनकाल की सहायता से यूक्रेन न्यायपूर्ण शांति प्राप्त कर सकता है, तो 55 फीसदी लोगों ने नकारात्मक उत्तर दिया, 18 ने सकारात्मक। 21 प्रतिशत ने कहा कि उनका मानना ​​है कि कोई भी शांति समझौता केवल आंशिक रूप से ही न्यायपूर्ण होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">यह सर्वे 12 से 22 मार्च तक 1,326 वयस्कों के साथ टेलीफोन इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">यह सर्वेक्षण दिसंबर 2024 में हुए इसी प्रकार के सर्वेक्षण की तुलना में जनता की राय में बदलाव को दर्शाता है. उसमें सामने आया था कि कि 54 प्रतिशत यूक्रेनवासी ट्रंप के आगामी राष्ट्रपति बनने के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते थे, 21 प्रतिशत लोग इसे नकारात्मक रूप से देखते थे, जबकि 25 प्रतिशत लोग कोई राय नहीं रखते थे.</p>
<p style="text-align: justify;">20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप लगातार यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की बात कर रहे हैं. हालांकि उनका रुख कीव के प्रति कठोर जबकि मॉस्को के प्रति काफी नरम रहा है. उनके इस रुख ने कीव और यूरोपीय देशों को चिंतित कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका ने 25 मार्च को यूक्रेन और रूस के साथ समुद्र में और ऊर्जा लक्ष्यों पर हमले रोकने के लिए अलग-अलग समझौते किए. वाशिंगटन ने मॉस्को के खिलाफ कुछ प्रतिबंधों को हटाने के लिए दबाव बनाने पर सहमति व्यक्त की.</p>
<p style="text-align: justify;">वाशिंगटन ने कहा समझौतों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी पक्ष, ‘स्थायी शांति’ की दिशा में काम करना जारी रखेंगे. व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमला करने पर पहले से सहमत प्रतिबंध को लागू करने के ‘तरीके विकसित करने’ की भी प्रतिबद्धता जताई.</p>


Source


Share

Related post

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी,…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर…
‘भारत में मत करो हायरिंग’, अमेरिकी टेक कंपनियां को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया कड़ा संदेश

‘भारत में मत करो हायरिंग’, अमेरिकी टेक कंपनियां…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ीं टेक कंपनियों को नियुक्तियों को लेकर…
‘रूस से व्यापार किया तो भारत, चीन और ब्राजील पर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध’, NATO चीफ की वॉर्निं

‘रूस से व्यापार किया तो भारत, चीन और…

Share NATO Sanction Threat: नाटो (NATO) महासचिव मार्क रुटे ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर भारत, चीन…