• March 18, 2024

बेटी श्वेता के बर्थडे पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, शेयर किया स्पेशल नोट

बेटी श्वेता के बर्थडे पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, शेयर किया स्पेशल नोट
Share

Amitabh Bachchan Post For Shweta: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 50 साल की हो गई हैं. श्वेता ने 17 मार्च को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. श्वेते के बर्थडे पर उनके घर पर ही पार्टी रखी गई थी. जिसमें कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और उनके खास दोस्त शामिल हुए थे. बेटी श्वेता के 50वें जन्मदिन पर पिता अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए. बिग बी ने बेटी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. साथ ही बताया कि कैसे घर पर श्वेता का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बेटी श्वेता नंदा को बर्थडे विश किया. साथ ही उन्होंने सैयद कबीरुद्दीन को भी बर्थडे विश किया था जिनका जन्मदिन 19 मार्च को है. श्वेता के बर्थडे पर बिग बी इमोशनल हो गए और उन्होंने पुरानी यादें ताजा कीं.

श्वेता के बारे में बिग बी ने लिखा
अमिताभ बच्चन ने अपने पहले बच्चे श्वेता को प्रतीक्षा में लाने के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा- ‘जब वो अपने घर प्रतीक्षा में पहली बार आए थे तब श्वेता मुश्किल से 2 साल की थीं और अभिषेक कुछ महीनों के थे.’

घर पर ही सेलिब्रेट किया बर्थडे
बिग बी ने आगे बताया कि सभी बच्चों को एक साथ एक टेबिल पर देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. उन्होंने बताया- उनके बच्चे और पोते-पोतियां सभी कल शाम एक साथ थे. इसे देखकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए और उन्होंने लिखा- ‘परिवार सबसे बड़ा बंधन है.. प्यार, एकजुटता और एक-दूसरे की खुशियों का.. यह हमेशा कायम रहे.’

फैंस से मिले बिग बी
अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर से बाहर आकर फैंस से मिलते हैं. इस बार भी वो घर के बाहर आकर फैंस से मिले. इस बार उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थी. बिग बी ने सोशल मीडिया फैंस से रविवार को मिलने की फोटोज शेयर की हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2989 एडी में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो द इंटर्न रीमेक और आंखें 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के पास काफी प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लिश शोज में काम करना चाहते हैं Hiten Tejwani के बच्चे, एक्टर बोले- वो मेरे सीरियल नहीं देखते



Source


Share

Related post

When Karan Johar asked Abhishek Bachchan if he was torn between Jaya Bachchan and Aishwarya Rai, here’s what he replied | Hindi Movie News – Times of India

When Karan Johar asked Abhishek Bachchan if he…

Share Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan’s relationship has long been celebrated as one of Bollywood’s sweetest love…
रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें कौन-किस रोल में आएगा नजर?

रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें…

Share Ramayan Starcast Revealed: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर इस…
Jaya Bachchan invited Rekha for lunch at home and declared, ‘Amitabh will always be mine,’ reveals Hanif Zaveri | Hindi Movie News – The Times of India

Jaya Bachchan invited Rekha for lunch at home…

Share The alleged love triangle between Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, and Rekha remains one of Bollywood’s most talked-about…