• December 28, 2024

जब अमिताभ बच्चन के साथ किया गया था बुरा बर्ताव, शाहरुख खान के साथ भी हो चुका है ऐसा!

जब अमिताभ बच्चन के साथ किया गया था बुरा बर्ताव, शाहरुख खान के साथ भी हो चुका है ऐसा!
Share

Amitabh Bachchan: पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन न केवल कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार अंदाज में खेल खेलते हैं बल्कि अक्सर उनसे अपनी जिंदगी के खास किस्से भी शेयर करते नजर आते हैं.

‘बिग बी’ ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ी एक मजेदार घटना साझा की. उन्होंने बताया कि स्टार कलाकार होने के बावजूद उन्हें एक कार्यक्रम में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. यह चौंकाने वाला खुलासा अमिताभ ने अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में किया. इस एपिसोड में उनके सामने हॉट सीट पर गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन बैठे नजर आए.

अमिताभ बच्चन ने बताया अपना किस्सा

एपिसोड के प्रोमो में अमिताभ ने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी ने बुरा बर्ताव किया था. एक्टर ने कहा, “मैं 80 के दशक की बात कर रहा हूं, जब हमने पहली बार स्टेज शो करना शुरू किया था. मेरी यात्रा अमेरिका में एक शो से शुरू हुई और यह इतना हिट हुआ कि इससे दर्शक काफी उत्साहित हो गए थे. मैं परफॉर्म के लिए गेट की ओर बढ़ा ही था कि उन्होंने हमें रोक दिया.”

उन्होंने मुझसे कहा, “आप अंदर नहीं जा सकते.“ इस पर मैंने कहा, “मैं कलाकार हूं, मुझे अंदर जाना होगा.”


शाहरुख खान के साथ भी हुआ था ऐसा ही कुछ

अमिताभ ने कहा, “शाहरुख खान ने भी एक बार मेरे साथ ऐसा ही अनुभव शेयर किया था. दिल्ली में एक शो के दौरान, जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी, कार्यक्रम विशेष रूप से उनके लिए आयोजित किया जा रहा था. उन्हें पहुंचने में देर हो गई और जैसे ही उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोक दिया.”

‘बिग बी’ के अनुसार, शाहरुख ने उनसे कहा, “मैं शाहरुख खान हूं तो अधिकारी ने जवाब दिया आप शाहरुख खान हो सकते हैं, लेकिन आप अंदर नहीं जा सकते.”

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है. नए साल की पूर्व संध्या के एपिसोड में गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. साल का विशेष एपिसोड मंगलवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

और पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 4: ‘बेबी जॉन’ हो जाएगी सुपरफ्लॉप? जानें क्या कहते हैं बॉक्स ऑफिस आंकड़े




Source


Share

Related post

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ…

ShareKesari 2 Screening: पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल का हाथ थामकर अक्षय कुमार ने…
मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी जिस डायरेक्टर की फिल्म, अब उन्हीं के साथ करेंगे काम

मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी…

Share Maniesh Paul: डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदने से लेकर उनके निर्देशन…
Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy Turkey Proposal: ‘Off The Market, Officially’ – News18

Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy…

Share Last Updated:April 16, 2025, 11:09 IST Bigg Boss OTT fame Palak Purswani got engaged to her boyfriend…