• March 29, 2024

एलन मस्क की डिमांड को आनंद महिंद्रा का समर्थन, जानिए क्या चाहते हैं टेस्ला के सीईओ

एलन मस्क की डिमांड को आनंद महिंद्रा का समर्थन, जानिए क्या चाहते हैं टेस्ला के सीईओ
Share

Elon Musk Demand: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की एक चाहत का समर्थन किया है. एलन मस्क ने कहा था कि बड़े पर्दे पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोगों को पर्याप्त बढ़ावा नहीं दिया जाता है. हमें ऐसी कई फिल्में देखने को मिली हैं, जो कार पर आधारित हैं. मगर, मैन्युफैक्चरिंग जैसे कठिन काम को करने वालों के संघर्ष पर फिल्में नहीं बनती हैं. आनंद महिंद्रा ने भी इस मसले पर कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग के अनसंग हीरो को 70 एमएम पर्दे पर ज्यादा जगह मिलनी चाहिए.

मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोगों के हैं बड़े संघर्ष 

आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के लिए जाना जाता है. इसलिए एलन मस्क ने जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के हीरोज को लेकर ट्वीट किया तो आनंद महिंद्रा ने भी इसे रीट्वीट करते हुए अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोगों को कितने तरह के संघर्ष करने पड़ते हैं. महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन ने कई सारे ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने एक ऑटो प्लांट के शॉप फ्लोर से अपनी शुरुआत की थी. वहां उन्होंने समझा कि मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े लोगों को कितना जूझना पड़ता है. इसलिए मैन्युफैक्चरिंग के इन हीरोज के सम्मान में फिल्में बननी चाहिए.

कारों पर बनती रहती हैं फिल्में 

इससे पहले एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा था कि हम कारों पर फिल्में बनाते रहते हैं. किसी को आगे आकर मैन्युफैक्चरिंग की कठिनाइयों पर भी एक फिल्म बनानी चाहिए ताकि दुनिया को इस कारोबार की कठिनाइयों के बारे में पता चल सके. इस ट्वीट को आनंद महिंद्रा ने जब रीट्वीट किया तो कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. मस्क ने लिखा कि हमने अविष्कार करने वालों को ऊपर भी फिल्में देखी हैं. मगर, हमने कभी फिल्मों के जरिए यह नहीं दिखाया कि इसके बाद बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाले किन समस्याओं से जूझते हैं. ज्यादा संख्या में उत्पादन करना, मुनाफा बनाए रखना और प्रोटोटाइप तैयार करना एक बेहद मुश्किल काम होता है.

यूट्यूब पर सफल होते हैं मैन्युफैक्चरिंग वीडियो 

आनंद महिंद्रा ने यूट्यूब का उदाहरण देते हुए लिखा कि हम सभी ने मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बने हजारों वीडियो को सफल होते देखा है. ऐसे वीडियो को लाखों व्यूज मिल जाते हैं. हम अपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग के वीडियो जब यूट्यूब पर डालते हैं तो उन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. इसलिए दर्शक निश्चित तौर पर कुछ ऐसा चाहते हैं. ऐसी फिल्मों को दर्शक मिलेंगे.

ये भी पढ़ें 

India Export: एक ट्रिलियन डॉलर होगा भारत का एक्सपोर्ट, बनेगा रिकॉर्ड 




Source


Share

Related post

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’, भाकपा ने पीएम श्री योजना रद्द करने की उठाई मांग

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’,…

Share भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की…
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की गोलीबारी, छात्रों में फैली दहशत, हमलावर की तलाश ज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की…

Share हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को गोलीबारी की आवाज ने लोगों को दहला दिया.…
कुर्नूल बस हादसे के पीड़ितों के लिए तेलंगाना सरकार की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी राशि

कुर्नूल बस हादसे के पीड़ितों के लिए तेलंगाना…

Share आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) की सुबह घटी एक भयानक बस दुर्घटना…