• July 7, 2024

अनंत ने चूमा हाथ, राधिका ने लगाया गले… संगीत नाइट से सामने आया सलमान खान का शानदार वीडियो

अनंत ने चूमा हाथ, राधिका ने लगाया गले… संगीत नाइट से सामने आया सलमान खान का शानदार वीडियो
Share

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet Night: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगे. वे अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. 5 जुलाई को राधिका-अनंत की संगीत सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड सितारों की महफिल सजी. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी महफिल में चार चांद लगाने पहुंचे.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचे सलमान खान ने कपल के साथ खूब डांस किया और जमकर मस्ती की. वहीं होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने भी सुपरस्टार को खूब इज्जत दी. संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें अनंत अंबानी सलमान को सलाम करते और उनका हाथ चूमते दिख रहे हैं. वहीं ब्राइड टू बी राधिका भाईजान को गले लगाती नजर आ रही हैं.


अनंत ने चूमा हाथ, राधिका ने लगाया गले
वायरल वीडियो में सलमान खान ब्लैक कलर की टीशर्ट-पैंट पहने दिख रहे हैं. वहीं अनंत अंबानी लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं. वहीं राधिका मर्चेंट सिल्वर कलर के लहंगे में खूबसूरत लग रही हैं. सलमान को देखकर पहले अनंत उन्हें हाथ से सलाम का इशारा करते हैं और फिर उनके दोनों हाथों को चूम लेते हैं. वहीं बाद में सलमान और राधिका एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं.

कपल के साथ सलमान ने किया भांगड़ा
सलमान खान को वीडियो में ढोल बजाते, तालिया बजाते और झूमते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा वे अनंत और राधिका के साथ जमकर भांगड़ा भी करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सलमान और अनंत का बॉन्ड देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और अनंत के जेस्चर की तापीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-जहीर की शादी को ट्रोल कर रहे ट्रोलर्स को दी वॉर्निंग, बोले- ‘फैमिली पर आंच आई तो बर्दाश्त नहीं करूंगा’




Source


Share

Related post

सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जर

सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया…

Share सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं आयुष शर्मा. हाल ही में उनकी सर्जरी…
सलमान खान के भाई की फिल्म में बॉबी डार्लिंग को नहीं मिली पूरी फीस, रो-रोकर सुनाया दुख

सलमान खान के भाई की फिल्म में बॉबी…

Share Bobby Darling Shocking Revealation: एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने एक दौर में कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों…
When Arbaaz Khan gave a hilarious reply to a fan wanting to marry Salman Khan: ‘Lage raho…’ – Throwback | Hindi Movie News – Times of India

When Arbaaz Khan gave a hilarious reply to…

Share Bollywood superstar Salman Khan single status, has always been a hot topic. Over the years, fans have…