• July 14, 2024

‘अगर हुई हो कोई भूल-चूक तो माफ कीजिए’, अनंत-राधिका की शादी के बाद नीता अंबानी ने किससे कहा ऐसा

‘अगर हुई हो कोई भूल-चूक तो माफ कीजिए’, अनंत-राधिका की शादी के बाद नीता अंबानी ने किससे कहा ऐसा
Share

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का विवाह राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से 12 जुलाई को संपन्न हो चुका है. अब अंबानी फैमिली में शादी के बाद के कार्यक्रम जारी हैं. इस दौरान कई दिनों से देश-विदेश के नामी गिरामी लोग इस शादी के कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस दौरान भारत समेत पूरी दुनिया की मीडिया की नजर भी इस शाही शादी पर लगी रही. मीडिया ने दिन रात इस शादी के कार्यक्रमों और उसमें आ रहे मेहमानों को कवर किया. नीता अंबानी ने इसके लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही उन्हें सोमवार को होने वाले रिसेप्शन में भी आमंत्रित किया है. 

रिसेप्शन में आने का दिया न्योता 

नीता अंबानी ने रविवार को रेड कार्पेट पर आकर अनंत और राधिका की शादी के जश्न को कवर करने के लिए मीडिया का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि शादी के दौरान अगर हममें से किसी से भी कोई भूल-चूक हो गई हो तो माफ कर दीजिएगा. इसके साथ ही नीता अंबानी ने मीडिया से यह भी कहा कि आप सभी सोमवार को होने वाले रिसेप्शन में इंवाइटेड हैं. देश के सबसे रईस व्यक्ति के परिवार की ऐसी सादगी देखकर सभी के मन प्रसन्न हो गए.

मुकेश अंबानी हुए भावुक, बहे आंसू 

उधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी के बाद राधिका मर्चेंट की विदाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी बेहद भावुक दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उनकी आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं. मुकेश अंबानी का यह रूप देखकर सोशल मीडिया पर भी जनता भावुक हो गई है. अनंत और राधिका की शादी में उनका पूरा परिवार बेहद प्रसन्न दिखाई दे रहा था. हाल ही में जानकारी सामने आई थी इस शादी पर अंबानी फैमिली ने लगभग 5000 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके चलते यह दुनिया की सबसे महंगी शादियों में शामिल हो गई है.

ये भी पढ़ें

Sachin Tendulkar: सचिन के पैसा लगाने के बाद इस छोटी कंपनी ने भरी ऊंची उड़ान, कई गुना दे दिया रिटर्न



Source


Share

Related post

अमेरिका में तो हो गया काम, अब भारत में सस्ता होगा ब्याज, RBI के पाले में आई गेंद

अमेरिका में तो हो गया काम, अब भारत…

Share अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार को ब्याज दरें (Interest Rates) 50 बेसिस…
करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं खरीदनी कार, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं…

Share Edelweiss Mutual Funds: एडेलवाइज म्युचुअल फंड की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) अब पूरे देश…
NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने खत्म की कार्रवाई, 7 पूर्व अधिकारियों को भी राहत

NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने…

Share National Stock Exchange: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कोलोकेशन मामले (Colocation Case) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock…