• July 11, 2024

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का शेड्यूल: बारात-वरमाला से सिंदूर दान तक की टाइमिंग जानें

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का शेड्यूल: बारात-वरमाला से सिंदूर दान तक की टाइमिंग जानें
Share

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: देश और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 12 जुलाई को यह जोड़ा सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.

अनंत राधिका की शादी में सबकुछ बहुत खास होने वाला है. दोनों की शादी में देश-विदेश के मेहमान, लजीज खाना, जबरदस्त सिक्योरिटी, शाही आउटफिट्स और भी बहुत कुछ. तो चलिए बिना देर किए इस आर्टिकल में हम आपको कल होने वाली इस शादी से जुड़ी हर डिटेल बारीकी से देते हैं. 

अनंत राधिका की शादी का पूरा शेड्यूल
कल होने वाले शादी के कार्यक्रम की बात करें तो 12 जुलाई को अनंत और राधिका जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. यहां हम आपको फुल शेड्यूल बताते हैं-

* इस दौरान दोपहर 3 बजे बारात इकट्ठा होगी और साफा बांधने की रस्म निभाई जाएगी. 

* इसके बाद मिलनी की रस्म होगी. मिलनी के बाद रात 8 बजे वरमाला की रस्म होगी. 

* लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म का समय रात 9.30 बजे से शुरू होगा. 

* शादी के लिए मेहमानों को पारंपरिक ड्रेस कोड में शामिल होना होगा. 

* 13 और 14 जुलाई को दो दिन अलग अलग लोगों के लिए रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है.

* इस दौरान दुनिया भर की राजनीतिक, औद्योगिक, खेल और फिल्म से जुड़ी हस्तियां शादी और रिसेप्शन के जश्न में शामिल होंगी. 


अब तक संपन्न हुए ये फंक्शन
अनंत और राधिका की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं, जो कि काफी रॉयल तरीके से निपटे. इसके बाद उनके वेडिंग कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक विवाह के जरिए हुई. 6 जुलाई को अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी हुई जिसमें जस्टिन बीबर ने परफॉर्मेंस दी. 8 जुलाई को हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें सभी सेलेब्स शामिल हुए. 10 जुलाई को एंटीलिया में ही मेहंदी सेरेमनी हुई. जिसमें होने वाली दुल्हन को मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेहंदी लगाई. 

किस रीति रिवाज से होगी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक वैदिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ होगी. अनंत और राधिका दोनों ही गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उनकी शादी में गुजराती रस्में ही होंगी. यही वजह है कि अनंत राधिका की शादी की शुरुआत मामेरू रस्म के जरिए हुई थी. मामेरू का अर्थ होता है मामा के घर यानी ननिहाल से होने वाली रस्म. इस रस्म के अनुसार होने वाली दुल्हन के  ननिहाल से उसके लिए नए कपड़े, मिठाइयां, हाथीदांत का चूड़ा, साड़ी, ड्राई फ्रूट्स और जेवर आते हैं. गुजराती विवाह में यह सबसे पहली रस्म होती है. 

यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी के फंक्शन में बड़ी बहू श्लोका मेहता ने पहना खानदानी गहना, मांगटीका और हार में लगीं सबसे खूबसूरत



Source


Share

Related post

महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश

महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के…

Shareमहाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश Source…
Ambani and Adani drop out of 0 billion club – Times of India

Ambani and Adani drop out of $100 billion…

Share Reliance chairman Mukesh Ambani and Adani Group founder Gautam Adani are facing multiple threats that are hitting…
IBLA 2024 Honours Nita Ambani With ‘Outstanding Contribution To Brand India’ Recognition – News18

IBLA 2024 Honours Nita Ambani With ‘Outstanding Contribution…

Share Last Updated:December 07, 2024, 22:53 IST CNBC-TV18 IBLA 2024: Nita Ambani was honoured with the ‘Outstanding Contribution…