- July 12, 2024
अनंत-राधिका की शादी का असर, मुंबई के इन ऑफिस जाने वालों को मिला कई दिन वर्क फ्रॉम होम
Anant Radhika Wedding: अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी का दिन आ गया है. आज 12 जुलाई को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के लाडले अपनी मंगेतर के साथ जन्मों-जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. मुंबई के बिजी फाइनेंशियल इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर के नजदीक 12 से 15 जुलाई तक ट्रैफिक बैन लगाया गया है जिसका असर ऑफिसेज पर देखा जा रहा है.
बीकेसी मुंबई के ऑफिस जाने वालों को मिल गया वर्क फ्रॉम होम
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के प्रतिष्ठित कमर्शियल सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रही है. इसके मद्देनजर बीकेसी में कई ऑफिस ने अपने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक घर से काम (Work From Home) करने का निर्देश दे दिया है. यह फैसला अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वजह से ट्रैफिक में बदलाव और रेस्ट्रिक्टिड एंट्री के साथ रास्तों के बंद करने की वजह से लिया गया है.
क्यों लिया बीकेसी के ऑफिस ने लिया ये फैसला
बीकेसी मुंबई का सबसे पॉश कमर्शियल स्पेस होने के साथ आलीशान ऑफिस एरिया है. इसमें भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, मार्केट रेगुलेटर सेबी और कई इंटरनेशनल बैंक हैं. दरअसल बीकेसी मुंबई का सबसे पॉश कमर्शियल स्पेस होने के साथ ऑफिस एरिया में भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, बाजार नियामक और कई अंतरराष्ट्रीय बैंक हैं. इस आलीशान विवाह समारोह ने मुंबई के रहने वालों और लोकल ऑफिस कर्मचारियों के लिए असुविधा पैदा कर दी. इसके चलते कई दफ्तरों ने अपने एंप्लाइज को वर्क फ्रॉम होम देना ही ठीक समझा.
15 जुलाई तक क्यों दे दिया गया वर्क फ्रॉम होम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी और विवाह उत्सव 14 जुलाई तक चलेंगे. 15 जुलाई को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश होता है.
ये भी पढ़ें