• May 4, 2025

IPL से संन्यास लेने वाले हैं आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती ने रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा

IPL से संन्यास लेने वाले हैं आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती ने रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा
Share

Andre Russell Retirement: आईपीएल 2025 में तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला नहीं चल रहा था. एक बात यह भी थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स में इस सीजन रसेल को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में चर्चा होने लगी थी कि आईपीएल 2025 आंद्रे रसेल का आखिरी सीजन होगा. पर रविवार को राजस्थान के खिलाफ रसेल का बल्ला चला. इस मैच के बाद उनके साथ खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने उनके संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

आलोचनाओं से घिरे वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार को मैच जिताई पारी खेलकर आलोचकों को चुप करा दिया. मैच के बाद उनके साथी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर छह साल और आईपीएल में खेलना चाहते हैं.

हाल ही में 37 साल के हुए आंद्रे रसेल इस सीजन में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. कहा जाने लगा था कि यह रसेल का आखिरी सीजन होगा. इसके बाद वह रिलीज कर दिए जाएंगे और फिर आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई नहीं खरीदेगा.

राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले तक आईपीएल 2025 की सात पारियों में 10.28 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि रविवार को वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर सभी को चुप करा दिया, जिससे केकेआर को ईडन गार्डन्स में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली. 

मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रसेल के बारे में कहा, “जहां तक ​​मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो तीन और चक्र खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं.” बता दें कि एक चक्र में मेगा नीलामी के बीच तीन सीजन होते हैं.



Source


Share

Related post

‘This is a wild thought’: Kevin Pietersen wants IPL and PSL-winning coach to replace Brendon McCullum | Cricket News – The Times of India

‘This is a wild thought’: Kevin Pietersen wants…

Share Kevin Pietersen and Brendon McCullum (Photos by Getty Images) NEW DELHI: After England suffered a heavy 4-1…
IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान में मिलेगा सहारा, इस लीग में 8 साल बाद होगी वापस

IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान…

Share मुस्तफिजुर रहमान को पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया था, फ्रेंचाइजी…
BCCI steps in: KKR asked to release Mustafizur Rahman amid political storm | Cricket News – The Times of India

BCCI steps in: KKR asked to release Mustafizur…

Share Bangladesh’s Mustafizur Rahman (AP Photo/Altaf Qadri) The Board of Control for Cricket in India has stepped in…