• November 18, 2024

अनीस बज्मी संग आमिर खान की गपशप, वायरल वीडियो में बोले- आपकी भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती…

अनीस बज्मी संग आमिर खान की गपशप, वायरल वीडियो में बोले- आपकी भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती…
Share

Aamir Khan Video: अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिए हैं. उनकी फिल्म ने 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म का रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश था. फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और ये क्लैश अवॉइड नहीं हो सका. इसका नुकसान सिंघम अगेन को भुगतना पड़ा. सिंघम अगेन की कमाई पर असर दिखा.

आमिर खान का वीडियो वायरल

शुरू में तो सिंघम अगेन अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन धीरे-धीरे कमाई में कमी देखने को मिली और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने ओवरटेक कर लिया. अब अनीस बज्मी और सुपरस्टार आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों काफी सीरियसली बात करते नजर आ रहे हैं. आमिर को कहते सुना गया- आपकी भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती कर दी.

अब इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि आमिर ने सिंघम अगेन के मेकर्स के रेफरेंस में ये बोला है.

कार्तिक की फिल्म की बात करें तो इसमें वो रूह बाबा के रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव जैसे स्टार्स हैं. फिल्म के गाने श्रेया घोषाल, सोनू निगम, दिलजीत दोसांझ, पिटबुल जैसे सिंगर्स ने गाए हैं.

वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं. अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ विलेन के रोल में नजर आए. वहीं दीपिका पादुकोण ने लेडी सिंघम का रोल प्ले किया. रणवीर सिंह, अक्षय कुमार ने फिल्म में कैमियो निभाया और टाइगर श्रॉफ भी फिल्म में अहम रोल में दिखे. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें- नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का अल्टीमेटम, धनुष बोले- ‘कंटेंट हटाओ, नहीं तो 10 करोड़ चुकाओ’




Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable celebration for Anushka Sharma wins hearts in Champions Trophy 2025 – WATCH video | – The Times of India

Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma are one of India’s most loved couples. While Anushka isn’t doing many…
Video Of RPF Woman Constable Carrying Her Child And Performing Duties At New Delhi Railways Station Is Viral

Video Of RPF Woman Constable Carrying Her Child…

Share A Railway Protection Special Force (RPSF) constable has become a viral sensation after a video surfaced online…