• July 3, 2025

घर बैठे 40 लाख रुपये कमा रही ये लड़की, ऐसे कर रही लाखों की सेविंग्स; आप भी देखें वायरल वीडियो

घर बैठे 40 लाख रुपये कमा रही ये लड़की, ऐसे कर रही लाखों की सेविंग्स; आप भी देखें वायरल वीडियो
Share

Social Media Viral Post: साउथ बॉम्बे (सोबो) की रहने वाली 25 साल की अनहद का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने अपनी सैलरी और महीने के खर्चे पर खुलकर बात की है. अनहद ने बताया कि वह महीने के 2.67 लाख रुपये कमाती हैं. अनहद ने बताया कि इतनी बड़ी रकम वह अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही कमा रही हैं. इसे जानकर लोगों को बड़ी हैरानी हुई

अमेरिका में 75 लाख की नौकरी छोड़ आईं भारत 

पेश से मार्केटिंग प्रोफेश्नल अनहद ने यह भी बताया कि उन्होंने अमेरिका में 75 लाख की नौकरी छोड़कर मुंबई में रिमोट जॉब के जरिए सालाना 40 लाख रुपये कमा रही हैं. 2024 में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनहद न्यूयॉर्क चली गई. यहां उन्होंने एक इंडियन ग्रॉसरी शॉप में बिना किसी सैलरी के इंटर्न के तौर पर काम करना शुरू किया.

इसके बाद उन्होंने एक मार्केटिंग एजेंसी में नौकरी ली, जहां उन्हें प्रति घंटे के हिसाब से सिर्फ 20 डॉलर का भुगतान किया जाता था, जो काफी नहीं था. फिर जाकर अनहद को 60,000 डॉलर (लगभग 51 लाख रुपये) सालाना फुल टाइम जॉब का ऑफर आया और इसके बाद अप्रैल में 75,000 डॉलर (64 लाखा रुपये) की जॉब मिली. हालांकि, वीजा को लेकर आ रही परेशानी और तनाव के चलते वह वापस भारत लौट आईं. अब उनकी कंपनी ने उन्हें रिमोट काम करने की इजाजत दे दी है, तो वह घर बैठकर 40 लाख रुपये महीने के कमा रही हैं. 


सेविंग्स के साथ खुद पर भी कर रहीं खर्च 

अनहद ने बताया कि वह मुंबई में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं इसलिए किराए या किराने के सामान का उनका खर्च बच जाता है. हर महीने मिलने वाली 2.67 लाख की सैलरी में से 1.80 लाख रुपये सीधे उनके SIP में जाता है. इसके बाद 87,000 रुपये में से वह अपना खर्च चलाती हैं जैसे कि बाहर खाना खाने जाना, पार्लर वगैरह जाना, दोस्तों के साथ आउटिंग करना वगैरह. अनहद ने बताया कि जून में उन्होंने 16,000 रुपये बाहर खाना खाने पर खर्च कर दिए. अनहद इन सबके बाद भी अपने पास बचे हुए पैसों को एक ‘मिस्ट्री फंड’ में डाल देती हैं. 

ये भी पढ़ें: 

दिन में 2.5 लाख की कमाई, एक साथ कई कंपनियों में काम… कौन है अमेरिका में सनसनी मचाने वाले सोहम पारेख




Source


Share

Related post

Zeenat Aman Faces A Near Death Experience, Shares A Life Lesson From The Ordeal

Zeenat Aman Faces A Near Death Experience, Shares…

Share Zeenat Aman’s Instagram is a treasure trove of life lessons, thoughtful epiphanies, BTS stories of iconic moments,…
इस क्रिकेटर को डांस सीखा रही थीं धनश्री वर्मा, पीछे से देखते रह गए युजवेंद्र चहल

इस क्रिकेटर को डांस सीखा रही थीं धनश्री…

Share Dhanashree Verma Dance with Cricketer: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच…
Exclusive: Madhuri Dixit Calls Vidya Balan “OG Manjulika,” Talks About Her “Infectious” Personality

Exclusive: Madhuri Dixit Calls Vidya Balan “OG Manjulika,”…

Share Madhuri Dixit is basking in the success of Bhool Bhulaiyaa 3. In the Anees Bazmee-directed film, Madhuri…