• December 11, 2024

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को मिली बड़ी सफलता! 930 मेगावॉट का सोलर प्रोजेक्ट मिला

अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को मिली बड़ी सफलता! 930 मेगावॉट का सोलर प्रोजेक्ट मिला
Share

अनिल अंबानी (Anil Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर (Reliance Power) की सहायक कंपनी को एक बड़ा सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला है. आपको बता दें, यह प्रोजेक्ट रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रिलायंस एनयू सनटेक (Reliance NU Suntech) को, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा दिया गया है.

हाल ही में SECI से मिली थी राहत

यह खबर ऐसे समय आई है जब करीब एक हफ्ते पहले ही SECI ने रिलायंस पावर को बड़ी राहत दी थी. दरअसल, SECI ने कंपनी को डिबारमेंट नोटिस जारी किया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है. इसके बाद, रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनियां (रिलायंस एनयू BESS को छोड़कर) सभी SECI टेंडर में भाग लेने के योग्य हो गई हैं.

930 मेगावॉट का सोलर प्रोजेक्ट

ईटी नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस एनयू सनटेक ने SECI के ट्रेंच XVII ऑक्शन में 930 मेगावॉट सोलर एनर्जी और बैटरी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 465 मेगावॉट/1,860 मेगावॉट घंटा (MWh) की न्यूनतम बैटरी स्टोरेज क्षमता स्थापित करनी होगी, जिसे सोलर पावर के जरिए चार्ज किया जाएगा. कंपनी ने यह प्रोजेक्ट 3.53 रुपये प्रति यूनिट (लगभग $0.0416/kWh) की टैरिफ पर हासिल किया है.

प्रोजेक्ट की खासियत क्या है

रिलायंस एनयू सनटेक (Reliance NU Suntech) इस प्रोजेक्ट को ‘बिल्ड-ओन-ऑपरेट’ मॉडल पर विकसित करेगी. प्रोजेक्ट के तहत 4 घंटे की पीक पावर सप्लाई की गारंटी दी जाएगी. SECI रिलायंस एनयू सनटेक के साथ 25 साल के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) करेगा और सोलर पावर को भारत की अलग-अलग बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) को बेचा जाएगा.

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन

रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को 44.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए. बीते एक हफ्ते में शेयर में 7% और दो हफ्तों में 15% का उछाल आया है. 2024 में अब तक शेयर 83.88% और पिछले दो सालों में 176.98% तक बढ़ चुका है. यह प्रोजेक्ट न केवल रिलायंस पावर के लिए, बल्कि भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर के लिए भी एक बड़ा कदम साबित होगा. इससे देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा और बैटरी स्टोरेज सिस्टम की ओर ध्यान भी केंद्रित होगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Jungle Camps India IPO GMP: पैसा डबल करने वाला IPO, बस कल तक का है मौका, GMP देखकर हो जाएंगे हैरान



Source


Share

Related post

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR की प्रॉपर्टी को लेकर रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इन शहरों में घर खरीदना हुआ सस्ता, दिल्ली-NCR…

Share अगर आप भी घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो 2025 आपके लिए अच्छा समय हो…