• January 3, 2026

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, खोकन दास ने तीन दिन बाद तोड़ा दम; भीड़ ने मारने-पीटने के ब

बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, खोकन दास ने तीन दिन बाद तोड़ा दम; भीड़ ने मारने-पीटने के ब
Share

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न और हत्याएं लगातार जारी हैं. ढाका के नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट में शनिवार (3 जनवरी, 2026) को एक 50 वर्षीय हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसे पहले धारदार हथियारों के हमला कर पूरी तरह से लहूलुहान कर दिया गया था और उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया था.  

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डॉ. शाओन बिन रहमान ने हिंदू व्यापारी खोकन चंद्र दास की मौत की पुष्टि कर दी है. 50 वर्षीय खोकन चंद्र दास की मौत कथित घटना के तीन दिनों के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

तीन दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे खोकन चंद्र दास

दरअसल, तीन दिन पहले व्यवसायी खोकन चंद्र दास अपनी दवाई की दुकान बंद कर रात में ऑटो से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में कुछ हमलावरों ने उन्हें रोका और बुरी तरह से मारा. इसके बाद उन पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया. हालांकि, इस घटना के बाद तीन दिनों तक खोकन दास अपनी जिंदगी के लिए मौत और असहनीय तकलीफ से जुझते रहे, लेकिन अंत में वह अपनी जिंदगी की जंग हार गए.

मामले को लेकर बांग्लादेश पुलिस ने क्या कहा?

बांग्लादेशी पुलिस के मुताबिक, खोकन चंद्र दास कोनेश्वर यूनियन के तिलोई गांव के निवासी थे और वे केउरभंगा बाजार में एक दवाई की दुकान के साथ मोबाइल बैंकिंग का व्यवसाय चलाते थे. बुधवार (31 दिसंबर, 2025) की रात दास अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने बाजार के करीब दामुद्या-शरियतपुर रोड पर उन पर हमला कर दिया था.

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों ने जब उन पर हमला करने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया, तब खोकन दास अपनी जान बचाने के लिए पास के एक तालाब में कूद पड़े. उनकी चीख-पुकार सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब सारे हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तालाब से निकालकर शरियतपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया.  

यह भी पढ़ेंः तेल और ड्रग्स पर कभी भी, कहीं भी बातचीत को तैयार थे मादुरो, लेकिन ट्रंप ने कर दिया अटैक… वेनेजुएला के राष्ट्रपति का आखिरी इंटरव्यू



Source


Share

Related post

Tamil Nadu: सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगे 74 लाख रुपए! थेनी के पूर्व PRO दंपति पर केस दर्ज

Tamil Nadu: सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगे…

Share Tamil Nadu News: आजकल युवाओं का भविष्य अनिश्चित है, क्योंकि नौकरी पाना मुश्किल है और पढ़ाई के…
मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख खान को कहा गया ‘एंटी नेशनल’? समझें पूरा विवाद

मुस्तफिजुर रहमान पर क्यों मचा है बवाल? शाहरुख…

Share मुस्तफिजुर रहमान अभी चर्चा में हैं. वह IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, इस…
Bangladesh’s Islamist party open to unity government after February vote

Bangladesh’s Islamist party open to unity government after…

Share Shafiqur  Rahman, Ameer (President) Jamaat-e-Islami, poses for a photograph after an interview with Reuters in Dhaka, Bangladesh,…