• October 8, 2023

अनुराग ठाकुर बोले- ‘OBC पर राहुल गांधी का बयान सबके सामने, फेल हुए तो कर रहे जाति की बात’

अनुराग ठाकुर बोले- ‘OBC पर राहुल गांधी का बयान सबके सामने, फेल हुए तो कर रहे जाति की बात’
Share

Anurag Thakur On INDIA Alliance: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक बार फिर से इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओबीसी समुदाय के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने किया वो सब देश के सामने है. यूपीए सरकार (UPA Government) के शासनकाल को भ्रष्टाचार का शासन करार देते हुए उन्होंने कहा कि उसका नाम बदलकर अब इंडी गठबंधन कर दिया गया है. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबि​क, अनुराग ठाकुर ने इंडी अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास अपना भ्रष्ट चेहरा छिपाने की कोई जगह नहीं है. इसलिए उन्होंने यूपीए का नाम बदलकर इंडी अलायंस कर दिया है. 

ओबीसी के अपमान पर अब तक नहीं मांगी राहुल गांधी ने माफी  
उन्होंने इंडी अलायंस की सहयोगी पार्टी जेडीयू-आरजेडी की ओर से कराई गई जाति गणना पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राहुल गांधी को लेकर कहा कि ओबीसी समुदाय के लिए ​जिस तरह के शब्दों का प्रयोग उनकी ओर से किया था, उसकी वजह से उनको अपनी लोकसभा सदस्यता भी गंवानी पड़ी थी. उनका अहंकार इतना है कि अभी तक उन्होंने इसके लिए माफी तक नहीं मांगी है.  

हर लेवल पर फेल होने के बाद अब ले रहे जाति का सहारा 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जब सरकार और प्रशासन में विफल हो गए तो वो जाति के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल और बिहार में भी सरकार और प्रशासन फेल हो गया है तो भी अब ये जाति का आधार ले रहे हैं. हमारा मानना है कि सबसे बड़ी जाति गरीब है. 

गरीबों के हित में निरंतर काम कर रही मोदी सरकार
मंत्री अनुराग ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वो गरीबों के हित में निरंतर काम कर रही है. गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए मोदी सरकार (Modi Government) पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए क्या करेगी, वो तो सारी उम्र गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाती रही है. 

देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए  
केंद्रीय मंत्री अनुराग ने गरीबों को लेकर मोदी सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने गरीबों के हित और कल्याण में शुरू की गई किसी योजना को जाति, धर्म और सम्प्रदाय विशेष से जोड़कर शुरू नहीं किया. इस वजह से देश की इतनी बड़ी आबादी को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम किया जा सका है.

मोदी सरकार ने 12 करोड़ शौचालयों का कराया निर्माण 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया और 13 करोड़ घरों को नल से जल पहुंचाने का काम किया. एक बड़ी आबादी को पक्के मकान मुहैया कराए जा सके हैं.   

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: ‘सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करने का राहुल गांधी का मॉडल हुआ विफल’, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला




Source


Share

Related post

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ को लेकर छिड़ा विवाद, BJP ने कांग्रेस पर लगाया ये आर

कर्नाटक सरकार के कार्यक्रम में कुरान के पाठ…

Share कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कुरान की आयतों के पाठ को लेकर एक बार फिर से…
Trump Suggests Some Federal Workers Don’t Deserve Back Pay As Government Shutdown Nears A Week | 4K

Trump Suggests Some Federal Workers Don’t Deserve Back…

Share As the U.S. government shutdown enters its first week, former President Donald Trump has stirred fresh controversy…
बिहार में चुनावी शंखनाद, महागठबंधन और NDA के बीच मुकाबला, दांव पर नीतीश से लेकर तेजस्वी तक की स

बिहार में चुनावी शंखनाद, महागठबंधन और NDA के…

Share चुनाव आयोग द्वारा सोमवार (6 अक्टूबर,2025) को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. मुख्य चुनाव…