• December 16, 2025

‘हम आपके हैं…’ प्रेमानंद महाराज से बोलीं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली संग लिया आशीर्वाद

‘हम आपके हैं…’ प्रेमानंद महाराज से बोलीं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली संग लिया आशीर्वाद
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली एक बार फिर प्रेमानंद महाराज के चरणों में पहुंचे. साल 2025 खत्म होने और नया साल शुरू होने से पहले कपल ने महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान अनुष्का और विराट हाथ जोड़े दिखाई दिए और उन्होंने नतमस्तक होकर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने वृन्दावन में वराह घाट पहुंचे. प्रेमानंद महाराज के आश्रम श्री हित राधा केली कुंज से कपल का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें अनुष्का और विराट प्रेमानंद महाराज के साथ आध्यात्मिक बातचीत करते नजर आए.


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
वायरल वीडियो में प्रेमानंद महाराज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से कहते हैं- ‘अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए. विनम्र रहिए. और खूब नाम जपिए. जो एक बार अपना असली पिता है, जिसने मुझे प्रकट किया है, जिसने मुझे बनाया है, एक बार उसे देखें, इसकी लालसा होनी चाहिए. सुनते हैं कि बड़े सुंदर हैं, तो एक बार तो दिखने चाहिए ना, देखने योग्य हैं, अपने हैं, प्यारे हैं, तो एक बार ये लक्ष्य बना लेना चाहिए कि अब मैं आपसे मिलना चाहता हूं.’

‘हम आपके हैं महाराज और आप हमारे हैं…’
प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं- ‘मुझे और कुछ नहीं चाहिए, अब मुझे आप चाहिए और अगर आप चाहिए तो सारे सुख आपके चरणों में अपने-आप आ जाएंगे.’ इसपर अनुष्का शर्मा जवाब देती हैं- ‘हम आपके हैं महाराज और आप हमारे हैं, हमें और कुछ नहीं चाहिए.’ इसके बाद अनुष्का और विराट ने हाथ जोड़े और प्रेमानंद महाराज के चरणों में झुककर उनका आशीर्वाद लिया.

एयरपोर्ट पर दिखे अनुष्का-विराट
प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान एक्ट्रेस मरून कलर का सूट पहने और माथे पर काली बिंदी लगाए बेहद सिंपल लुक में नजर आईं. वहीं ब्लैक टी-शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट पहने विराट काफी कूल दिखाई दिए.




Source


Share

Related post

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने…

Share गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों इस तरह…
अपने घर में मैच से मिली ट्रॉफी नहीं रखते विराट, 45वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतकर खोला राज

अपने घर में मैच से मिली ट्रॉफी नहीं…

Share विराट कोहली की उम्र बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही वो रिकॉर्ड्स तोड़ने की रफ्तार भी…
‘Won’t go back to any version of me that did not know you’: Anushka Sharma’s post goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Won’t go back to any version of me…

Share Virat Kohli, Anushka Sharma Actor and cricketer Virat Kohli‘s wife Anushka Sharma generally stays away from the…