• June 18, 2024

अनुष्का-विराट की बेटी ने बनाई ऐसी ड्रॉइंग, वामिका की कलाकारी ने जीता फैंस का दिल

अनुष्का-विराट की बेटी ने बनाई ऐसी ड्रॉइंग, वामिका की कलाकारी ने जीता फैंस का दिल
Share

Anushka Sharma And Vamika Drawing: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी बेटी वामिका के साथ समय बिता रही हैं. लगभग साढ़े 3 साल की वामिका अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. अब अनुष्का और विराट कोहली की लाडली अपनी कलाकारी को लेकर चर्चा में आ गई है. उन्होंने मां अनुष्का के साथ एक ड्राइंग कॉम्पीटिशन किया.

अनुष्का ने दिखाई बेटी की ड्रॉइंग की झलक

इस ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन में अनुष्का और वामिका दोनों ने ही पेंटिंग बनाई. दोनों की कलाकारी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. अनुष्का शर्मा ने खुद अपने इंस्टाग्राम से इसकी झलक दिखाई है. इसमें एक ब्लैक बोर्ड को दो हिस्सों में बांटा गया है. एक हिस्से में हिंदी में ‘वामिका’ लिखा हुआ है और दूसरे हिस्से में हिंदी में ‘अनुष्का’ लिखा हुआ है.

जाहिर है कि जहां वामिका लिखा हुआ है वो ड्रॉइंग नन्हीं वामिका ने बनाई है. जबकि दूसरी तरफ अनुष्का लिखे ब्लैक बोर्ड के हिस्से पर अनुष्का शर्मा कलाकारी करती हुई नजर आईं. दोनों की कलाकारी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रही है. ड्रॉइंग में दोनों ने फूल बनाए है. यह मां-बेटी के बीच का प्यार है जो वाकई आपका भी दिल छू लेगी.

फादर्स डे पर अनुष्का ने शेयर की थी खास पोस्ट


इससे पहले फादर्स डे के मौके पर अनुष्का ने इंस्टाग्राम से एक खास फोटो शेयर की थी. जिसमें एक पेपर पर हैप्पी फादर्स डे लिखा हुआ था. इसमें एक बड़ा और एक छोटा पैर भी नजर आ रहा है. उन्होंने कैप्शन दिया था कि, ”एक व्यक्ति इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है. हैरान करने वाला…हम आपसे प्यार करते हैं विराट कोहली.”

जनवरी 2021 में हुआ था वामिका का जन्म

विराट और अनुष्का की लाड़ली वामिका तीन साल की है. वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. वामिका एक फेमस स्टारकिड है. हालांकि तीन साल की होने के बावजूद अभी तक विराट और अनुष्का अपनी लाड़ली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाते हैं. कैमरे के सामने भी वे बेटी का फेस कवर कर लेते हैं. दोनों हमेशा से ही फोटोग्राफर्स को उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहते हैं. 

फरवरी 2024 में हुआ था बेटे अकाय का जन्म

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस साल बेटे अकाय के भी माता-पिता बने थे. अनुष्का ने फरवरी 2024 में बेटे को जन्म दिया था. अकाय अपनी बड़ी बहन वामिका से 3 साल एक महीने और 4 दिन छोटे हैं. वामिका की तरह ही विराट और अनुष्का अपने बेटे का चेहरा भी फैंस को नहीं दिखाते हैं. फिलहाल अनुष्का अपने बच्चों के साथ समय बिता रही है जबकि विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में व्यस्त चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ravi Kishan की सैलरी 1 लाख रुपये, फ्री घर-बिजली-पानी सहित ये लग्जरी सुविधाएं भी, अस्पताल का खर्च भी उठाती है सरकार




Source


Share

Related post

गर्लफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन, शरारा सूट में हसीन लगीं सबा आजाद

गर्लफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन,…

Share फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कई दिग्गज सितारों से महफिल सजी. ऋतिक रोशन भी…
2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं विराट कोहली…, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले दिग्गज का दावा

2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं विराट…

Share विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series) में…
‘Phir aaj idhar aaya hoon … ‘: Virat Kohli’s singing video goes viral, Anushka Sharma says ‘waah’  – WATCH | Cricket News – The Times of India

‘Phir aaj idhar aaya hoon … ‘: Virat…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: The anticipation is building as star batter…