• September 11, 2024

‘लीड हीरो ने ट्रेलर लॉन्च में आने से रोक दिया था’,अपारशक्ति खुराना का खुलासा

‘लीड हीरो ने ट्रेलर लॉन्च में आने से रोक दिया था’,अपारशक्ति खुराना का खुलासा
Share

Aparshakti Khurana: आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से अपारशक्ति खुराना ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से एक्टर ने अपने अभिनय करियर में एक लंबा सफर तय किया है. फिलहाल अपार की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ सिनेमाघरों में इतिहास रच रही है. इन सबके बीच हाल ही में एक्टर ने संघर्ष के दौर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अपारशक्ति ने खुलासा किया एक बार उनकी फिल्म के लीड एक्टर ने उन्हें ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने से रोक दिया था.

अपारशक्ति को ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने की नहीं मिली थी इजाजत
दरअसल ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में अपारशक्ति खुराना अपने बर्लिन के को-एक्टर राहुल बोस संग पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने बताया कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के सेट पर कुर्सी तक नहीं दी गई थी. राहुल ने कहा कि तब से वह हर फिल्म सेट पर अपनी पर्सनल कुर्सी लेकर जाते हैं.

इसके बाद अपारशक्ति खुराना ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और खुलासा किया, ‘बड़ी अजीब चीजें सबके साथ हो रखी हैं.’ अभिनेता का नाम लिए बिना बताया, “ मैंने एक फिल्म की और टचवुड बहुत अमेजिंग सेट था. हमने बहुत अच्छा समय बिताया, सभी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया. यह एक अच्छी फिल्म थी. ट्रेलर लॉन्च से पहले सभी ने फिल्म देखी और खूब पसंद की. ट्रेलर लॉन्च से तीन मिनट पहले उस एक्टर ने ये बोल दिया प्रोड्यूसर को, ‘अपार को स्टेज पर नहीं होना चाहिए. बाकी सब एक्टर को बुला लीजिए. मैंने अमृतसर से फ्लाइट लेकर केवल ट्रेलर लॉन्च के लिए आया था.”

आखिरी मिनट में हुआ था बदलाव
इसके बाद अपारशक्ति ने कहा, ”आप जानते हैं कि मुझे अलग-अलग रंगों में सजना-संवरना कितना पसंद है. और मैं वहीं खड़ा हूं, उन्होंने सभी को बुलाया. अचानक एक पीआर शख्य आया और कहा, ‘आखिरी मिनट में बदलाव हुआ है, हम एक अलग इंट्रो देंगे. मैं 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट इंतजार कर रहा हूं, पूरा ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, लोग जा चुके हैं.’

 


 

अपारशक्ति खुराना के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अपारशक्ति खुराना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही अतुल सभरवाल की जासूसी थ्रिलर बर्लिन में दिखाई देंगे, फिल्म में इश्वाक सिंह, राहुल (बोस), अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी अहम किरदारों में हैं. अपारशक्ति खुराना नवजोत गुलाटी की कॉमेडी-ड्रामा बदतमीज़ गिल का भी हिस्सा हैं, जिसमें वे वाणी कपूर, परेश रावल, शीबा चड्ढा और मोनिका चौधरी संग नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: अपनी पहली फिल्म में शाहरुख खान ने निभाया था ‘Gay’ का किरदार, मूवी ने जीते थे दो नेशनल अवॉर्ड




Source


Share

Related post

Shraddha Kapoor’s Nagin Has A Big Update “Finally”, Reveals Producer Nikhil Dwivedi

Shraddha Kapoor’s Nagin Has A Big Update “Finally”,…

Share A few years ago, Shraddha Kapoor was in news for being a part of Nagin, a trilogy…
Berlin Police Detain Man Who Attacked 2 People With Knife – News18

Berlin Police Detain Man Who Attacked 2 People…

Share Last Updated:December 31, 2024, 22:50 IST Germany is still reeling from the deadly Christmas market attack this…
महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति, अब सिर्फ ब्लॉकबस्टर आएंगी, स्टारडम रहेगा बरकरार!

महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति,…

Share Year Ender 2024: अक्षय कुमार की साल 2023 में एक फिल्म आई जो हिट रही, लेकिन न…