• June 12, 2024

एनविडिया छूटी पीछे, दुनिया में फिर नंबर-1 बनने से अब एक कदम दूर एप्पल

एनविडिया छूटी पीछे, दुनिया में फिर नंबर-1 बनने से अब एक कदम दूर एप्पल
Share


<p>आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल फिर से दुनिया में नंबर-1 बनने की दहलीज पर है. एक दिन पहले शेयरों के भाव में आई जबरदस्त तेजी के दम पर एप्पल ने न सिर्फ एनविडिया को मार्केट कैप के मामले में पीछे छोड़ दिया है, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट से दूरी बस एक कदम की बच गई है.</p>
<h3>एप्पल के शेयरों में आई ऐसी तेजी</h3>
<p>मंगलवार को एप्पल के शेयरों में 7.26 फीसदी की तेजी आई, जिसके दम पर कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 3.176 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई. एक सप्ताह पहले कंपनी का एमकैप 3 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आने की कगार पर चला गया था. एप्पल को इसी सप्ताह आयोजित एनुअल डेवलपर इवेंट में एआई को लेकर अनाउंसमेंट से मदद मिली है. कंपनी ने इवेंट में कहा कि एआई फीचर्स के चलते उसके आईफोन की बिक्री में फिर से तेजी आ रही है.</p>
<h3>अब इतनी है एनविडिया की वैल्यू</h3>
<p>शेयरों में इस तेजी के साथ ही एप्पल ने मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में एनविडिया को पछाड़ कर फिर से नंबर-2 का पोजिशन हासिल कर लिया है. मंगलवार को एनविडिया के शेयरों के भाव में 0.71 फीसदी की गिरावट आई और उसका एमकैप कम होकर अब 2.974 ट्रिलियन डॉलर रह गया.</p>
<h3>एनविडिया ने किया था ये कारनामा</h3>
<p>इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान एनविडिया ने एप्पल को पीछे छोड़ दिया था और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी. पिछले सप्ताह में बुधवार को एनविडिया का शेयर 5.2 फीसदी उछलकर 1,224.40 डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. उसके साथ ही एनविडिया 3.01 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी. एनविडिया ने उसके साथ ही 3 ट्रिलियन डॉलर क्लब के प्रतिष्ठित क्लब में भी एंट्री कर ली थी, जिसमें अब तक पूरी दुनिया में सिर्फ एप्पल और माइकोसॉफ्ट का नाम शामिल हुआ है.</p>
<h3>माइक्रोसॉफ्ट से बस इतनी दूर</h3>
<p>एप्पल के शेयरों में हालिया तेजी ने उसे फिर से नंबर-1 बनने की दहलीज पर भी पहुंचा दिया है. माइक्रोसॉफ्ट की मौजूदा बाजार वैल्यू 3.215 ट्रिलियन डॉलर है. इस तरह एप्पल अभी माइक्रोसॉफ्ट से एमकैप के मामले में सिर्फ 39 बिलियन डॉलर पीछे है. एप्पल लंबे समय तक दुनिया की सबसे बढ़ी कंपनी रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले ही एप्पल को पछाड़ा और पहला स्थान हासिल किया है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एफएंडओ सेगमेंट में बढ़ी भागीदारी से सेबी चिंतित, रिस्क कम करने के लिए दिया ये प्रस्ताव" href="https://www.abplive.com/business/market-regulator-sebi-proposes-tighter-rules-for-derivatives-trading-on-individual-stocks-2711455" target="_blank" rel="noopener">एफएंडओ सेगमेंट में बढ़ी भागीदारी से सेबी चिंतित, रिस्क कम करने के लिए दिया ये प्रस्ताव</a></strong></p>


Source


Share

Related post

At $3.34 Trillion, How Has Nvidia Become the World’s Biggest Company? – News18

At $3.34 Trillion, How Has Nvidia Become the…

Share In a historic achievement, Nvidia has surged to become the world’s most valuable company, boasting a market…
क्या बला है यह Silent Layoffs, जिसमें समा गईं 20000 लोगों की नौकरियां 

क्या बला है यह Silent Layoffs, जिसमें समा…

Share IT Sector: पूरी दुनिया में कर्मचारियों के लिए पिछला साल बहुत निराशाजनक रहा है. पिछले साल से…
‘Develop Deep Understanding Over Mere Knowledge Acquisition’: Sundar Pichai’s Advice To Aspiring Software Engineers – News18

‘Develop Deep Understanding Over Mere Knowledge Acquisition’: Sundar…

Share Sundar Pichai. (Photo Credits: Instagram Google CEO Sundar Pichai has expressed confidence in India’s capability in artificial…