• March 11, 2024

चीन में iPhone की सेल्स में गिरावट, फिर भी Apple शंघाई में नया स्टोर खोलने की तैयारी में

चीन में iPhone की सेल्स में गिरावट, फिर भी Apple शंघाई में नया स्टोर खोलने की तैयारी में
Share

Apple Store: एप्पल कंपनी शंघाई में अपना आठवां स्टोर खोलने की तयारी कर रही है. हालाँकि, चीन में आईफोन की बिक्री घटती जा रही है. अमेरिका के बाद कंपनी चीन को अपने सबसे बड़े खुदरा नेटवर्क का हिस्सा बनाना चाहती है. आगामी स्टोर जो शहर के बीचो बीच बनाया गया है 21 मार्च को पब्लिक के लिए खुलेगा. 1.4 अरब की आबादी वाले देश में एप्पल के 47 स्टोर मौजूद हैं.

 

सितंबर में आये नए मॉडल के बाद से ही एप्पल चीन में iPhone की बिक्री में गिरावट देख रहा है. हालाँकि, चीन में विश्व के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन उपभोक्ता होने के कारण मोबाइल कंपनियों के लिए यह देश एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है.

 

रिटेल स्टोर का विस्तार, एप्पल का नया प्लान

हाल ही में खोले गए एप्पल के शंघाई स्टोर को कंपनी के व्यापक विस्तार के रूप में देखा जा रहा है. जून में ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले कुछ वर्षों में दर्जनों नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है.  पिछले साल, एप्पल कंपनी ने कहा था कि वह अपनी रिटेल स्टोर्स के विस्तार पर काम कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अमेरिका और यूरोप में अपने स्टोर में सुधार करते हुए चीन और एशिया के अन्य हिस्सों में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है.

 

2027 तक कंपनी एशिया में 15 नए स्टोर, यूरोप और मध्य पूर्व में पांच स्थानों और अमेरिका और कनाडा में चार अतिरिक्त आउटलेट खोलने का प्लान बना रही है. साथ ही, यूरोप में नौ और उत्तरी अमेरिका में 13 नए स्टोर खोलने का लक्ष्य भी एप्पल ने बना रखा है. कुल मिलाकर, कंपनी अगले चार वर्षों में 53 नए स्टोर खोलने की तयारी में है.

 

पहले की तरह एप्पल फिर से अपना रिटेल ऑपरेशन मजबूत करना चाहती है. बीते वर्षों में कोरोना वायरस, कस्टमर सर्विसेज समस्याओं और लेबर्स में नाराजगी की वजह से कंपनी ने भारी नुकसान झेला है. कंपनी अब भारत और चीन जैसे विकासशील बाजारों में एप्पल के ब्रांड का निर्माण करना चाहती है.

 

 



Source


Share

Related post

चीन पर लगे 100 फीसदी टैरिफ कम करेगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग के सामने रखी ये शर्त

चीन पर लगे 100 फीसदी टैरिफ कम करेगा…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (19 अक्तूबर 2025) को संकेत दिया कि अगर चीन अमेरिका के…
‘पाकिस्तान को रूस बेचेगा RD-93 इंजन तो होगा भारत का फायदा’, इस एक्सपर्ट ने किया बड़ा दावा

‘पाकिस्तान को रूस बेचेगा RD-93 इंजन तो होगा…

Share रूस के रक्षा विशेषज्ञों ने रविवार (5 अक्टूबर, 2025) को कहा कि JF-17 में इस्तेमाल के लिए…
U.S. Senators question TCS, 9 others over H-1B visa filings after layoff of American staff

U.S. Senators question TCS, 9 others over H-1B…

Share Tata Consultancy Services (TCS), Cognizant and eight other major corporations have been questioned by U.S. Senators for…