• March 11, 2024

‘एक सुपरस्टार की भी 10 फिल्में फ्लॉप होती हैं…’, नेपोटिज्म पर क्या-क्या बोले अरबाज खान?

‘एक सुपरस्टार की भी 10 फिल्में फ्लॉप होती हैं…’, नेपोटिज्म पर क्या-क्या बोले अरबाज खान?
Share

Arbaaz Khan On Nepotism: बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं. कई बार बी-टाउन के दिग्गज सितारों ने बेबाकी से इसपर अपनी राय रखते नजर आए हैं. अब अरबाज खान ने इसे लेकर अपनी राय पेश की है. उन्होंने किसी भी स्टारकिड की सक्सेस का क्रेडिट उनके फिल्मी बैकग्राउंड को देने को गलत बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि चाहे कोई बॉलीवुड का कितना ही करीबी क्यों ना हो, उसे स्ट्रगल करना ही पड़ता है.

टाइमआउट विद अंकित से बातचीत के दौरान अरबाज खान ने कहा- ‘कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं अगर आपके पापा एक डॉक्टर या वकील हैं, तो आपकी पहुंच उन बिजनेस में दूसरे लोगों तक होगी. इसी तरह बतौर एक्टर अगर हम इंडस्ट्री में किसी से मिलना चाहते थे, तो यह हमारे लिए मुमकिन था क्योंकि हमारे पिता एक फिल्म स्क्रिप्ट राइटर और बॉलीवुड का हिस्सा थे.’ अरबाज के मुताबिक फिल्मी फैमिली से होने के नाते किसी से मिलना तो आसान हो जाता है पर उसकी वजह से किसी काम नहीं मिलता.

अरबाज-सोहेल को नहीं मिली सलमान जितनी कामयाबी
अरबाज खान ने कहा कि कोई भी बॉलीवुड कनेक्शन आपके 25 साल के करियर की गारंटी नहीं दे सकता. उन्होंने कहा, ‘इससे आपको ब्रेक मिल सकता है, लेकिन इससे आपका करियर नहीं बनेगा. सोहेल और मैं इस मामले में दूसरे सुपरस्टार्स या हमारे भाई सलमान खान जितने कामयाब नहीं हो सके, लेकिन हम अभी भी यहां हैं. हम काम कर रहे हैं और दूसरे कामों में बिजी हैं.’

‘एक सुपरस्टार की भी 10 फिल्में फ्लॉप होती हैं’
एक्टर ने आगे कहा, ‘कोई किसी की मदद नहीं करता. यह कहना गलत होगा कि अगर कोई एक्टर सफल होता है, तो यह उनके कनेक्शन या नेपोटिज्म की वजह से है. एक सुपरस्टार भी ऐसे दौर से गुजरता है जहां उनकी 10 फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें. फिर वे किसी दूसरे सेलिब्रिटी के रिश्तेदारों की मदद कैसे कर सकते हैं?’

ये भी पढ़ें: बिना ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के ही मेकर्स ने शूट कर ली ‘वॉर 2’! इस टेक्नीक से अंजाम दिया कारनामा



Source


Share

Related post

ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में छाईं रेखा

ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की…

ShareGustaakh Ishq Screening: ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और आंखों पर चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में रेखा का दिखा…
मानहानि मामले में समीर वानखेड़े बोले बदनाम किया, नेटफ्लिक्स ने कहा – ‘जनता सब जानती है’

मानहानि मामले में समीर वानखेड़े बोले बदनाम किया,…

Share दिल्ली हाई कोर्ट में नेटफ्लिक्स ने आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि मुकदमे का जोरदार विरोध…
‘छावा’-‘कांतारा- चैप्टर 1’ को पछाड़ ये फिल्म बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट

‘छावा’-‘कांतारा- चैप्टर 1’ को पछाड़ ये फिल्म बनी…

Share 2025 में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं. कई फिल्मों ने…