• December 29, 2023

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर को क्यूट वीडियो शेयर कर विश किया बर्थडे, कैप्शन में लिखी ये बात

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर को क्यूट वीडियो शेयर कर विश किया बर्थडे, कैप्शन में लिखी ये बात
Share

Anshula Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) आज 33 साल हो चुकी हैं. बीती रात अपनी बहन का बर्थडे मनाने के लिए जहां जाह्नवी और खुशी कपूर अर्जुन के घर पहुंची थी. वहीं अब अर्जुन ने भी अंशुला को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है. इसके लिए एक्टर ने एक बहुत क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने अपनी बहन के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

अर्जुन ने बहन के लिए शेयर किया वीडियो

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर का एक क्यूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. जो क्रिसमस सेलिब्रेशन का है. इसे शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘अपराध में मेरे साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं..जीवन में आपके रहते कोई भी मिशन असंभव नहीं लगता..’ वीडियो में अर्जुन और अंशुला कभी गेम खेलते, तो कभी अपना फूड एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाई-बहन की ये मस्ती अब फैंस का खूब दिल जीत रही है.  


बोनी की पहली पत्नी की बेटी हैं अंशुला

बता दें कि अंशुला कपूर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. जो उनकी पत्नी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर से है. अर्जुन भी मोना और बोनी के ही बेटे हैं. अब मोना इस दुनिया में नही है. उनका निधन साल 2012 में हुआ था. अंशुला भले ही अपने भाई की तरह फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन अपने दम पर वो एक लग्जरी लाइफ की मालकिन हैं.

जाह्नवी और खुशी पहुंची थीं अर्जुन के घर

वहीं बीता रात अंशुला को बर्थडे विश करने के लिए जाह्नवी और खुशी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ सौतेले भाई अर्जुन के घर पहुंची थी. इस दौरान दोनों एकदम सिंपल लुक में नजर आई. दोनों का ये वीडियो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Birthday Special: मुंबई में अपने पति अक्षय कुमार के साथ इस आलीशान बंगले में रहती हैं ट्विंकल खन्ना, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें

 




Source


Share

Related post

पति जैकी भगनानी संग मालदीव पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, बीच से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

पति जैकी भगनानी संग मालदीव पहुंचीं रकुल प्रीत…

Share Explained: देश के नए भूकंप के नक्शे से हड़कंप, 75% आबादी डेंजर जोन में, 200 साल से…
ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में छाईं रेखा

ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की…

ShareGustaakh Ishq Screening: ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और आंखों पर चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में रेखा का दिखा…
मानहानि मामले में समीर वानखेड़े बोले बदनाम किया, नेटफ्लिक्स ने कहा – ‘जनता सब जानती है’

मानहानि मामले में समीर वानखेड़े बोले बदनाम किया,…

Share दिल्ली हाई कोर्ट में नेटफ्लिक्स ने आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि मुकदमे का जोरदार विरोध…