• March 13, 2024

‘आर्टिकल 370’ की कमाई में 19वें दिन आई मामूली तेजी, इतना किया कलेक्शन

‘आर्टिकल 370’ की कमाई में 19वें दिन आई मामूली तेजी, इतना किया कलेक्शन
Share

Article 370 Box Office Collection Day 19: यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. इस पॉलिटिकल थ्रिलर को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी शानदार रिव्यू मिला. जिसके बाद ‘आर्टिकल 370’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों में छप्परफाड़ कलेक्शन किया. हालांकि अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में ‘आर्टिकल 370’ की कमाई लाखों में सिमटती नजर आ रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 19वें दिन कितनी कमाई की?
‘आर्टिकल 370’ कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और आतंकवाद के मुद्दे पर बेस्ड फिल्म है. ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसका काफी बज बना हुआ था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक रैली के दौरान फिल्म का जिक्र किया था और कहा था कि इससे लोगों को सही जानकारी मिलगी. इसके बाद तो ‘आर्टिकल 370’ को देखने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसने खूब कलेक्शन किया. ये फिल्म अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है.

‘आर्टिकल 370’ के कलेक्शन की बात करें तो 5.9 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 35.6 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 22.3 करोड़ का कलेक्शन किया. रिलीज के तीसरे हफ्ते के थर्ड संडे ‘आर्टिकल 370’ ने 3.25 करोड़ की कमाई की. इसके बाद तीसरे सोमवार फिल्म की कमाई में 73.85 फीसदी की गिरावट आई और इसने 85 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल् मकी रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 95 लाख का कारोबार किया.
  • इसके बाद ‘आर्टिकल 370’ का 19 दिनों का कुल कलेक्शन अब 67.35 करोड़ रुपये हो गया है.

‘आर्टिकल 370’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘आर्टिकल 370’ को घरेलू बाजार में ही नही वर्ल्डवाइड भी दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ‘आर्टिकल 370’ की दुनियाभर में कमाई की बात करें तो जियो स्टूडियो द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल नंबर्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्ड़वाइड 95 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये 100 करोड़ छूने से इंचभर दूर है.

‘आर्टिकल 370’ स्टार कास्ट
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम, अरुण गोविल और प्रियामणि सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. वहीं आदित्य सुहास जंभाले ने ‘आर्टिकल 370’ का डायरेक्शन किया है.

ये भी पढ़ें: Pulkit-Kriti Wedding: बेहद क्लासी होगी पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की वेडिंग थीम! शादी में शिरकत करेंगे ये मेहमान, देखें लिस्ट



Source


Share

Related post

यामी गौतम ने जब ड्रिंक की जगह चाय की कर दी थी डिमांड, एक्ट्रेस हो गईं पार्टी से बैन!

यामी गौतम ने जब ड्रिंक की जगह चाय…

Shareजब ड्रिंक की जगह यामी गौतम ने की थी चाय की डिमांड, लोगों ने एक्ट्रेस को पार्टी से…
‘धुरंधर’ के निर्माता आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम हैं बेहद अमीर, नेटवर्थ जान हो जाएंगे दंग

‘धुरंधर’ के निर्माता आदित्य धर की पत्नी यामी…

Share‘धुरंधर’ के निर्माता आदित्य धर की पत्नी हैं बेहद अमीर, नेटवर्थ के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर…
Respect people’s mandate, allow Omar govt to function: Tarigami to Centre | India News – The Times of India

Respect people’s mandate, allow Omar govt to function:…

Share CPM MLA M Y Tarigami (Image Credit: X/@tarigami) SRINAGAR: BJP and central government were not allowing the…