• March 4, 2023

”पीएम मोदी हमसे जलिए मत’, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

”पीएम मोदी हमसे जलिए मत’, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज
Share

Arvind Kejriwal Karnataka Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (4 मार्च) को कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ईमानदार लोगों से डरते हैं. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावणगेरे में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय जाते हैं और अपने भाषण में आम आदमी पार्टी का जिक्र करते हैं, लेकिन हम तो इन तीनों राज्यों में चुनाव ही नहीं लड़े. पीएम मोदी को डर लगता है. वो कहते हैं कि कट्टर ईमानदार लोगों से बचकर रहना. सही कह रहे हैं कि बचकर ही रहना. जितनी तेजी से आप देश में आगे बढ़ रही है, उससे पीएम मोदी जल रहे हैं. उन्हें तो हमसे सीखना चाहिए है.” दरअसल पीएम मोदी ने रिजल्ट आने के बाद कहा था कि कट्टर ईमानदार लोग मोदी मर जा कह रहे हैं, 

क्या दावा किया? 
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि हमारी पार्टी में भ्रष्टाचार के लिए ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ (जीरो टॉलरेंस) की नीति है और पार्टी शासित पंजाब में एक मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि हम कट्टर ईमानदार हैं. हम कर्नाटक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे.  हम मुफ्त बिजली देंगे, अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे. 

‘भ्रष्टाचार दोगुना हो जाता है’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में ’20 फीसदी कमीशन की सरकार थी. इस दौरान पीएम मोदी कर्नाटक आए और आरोप लगाया कि (2018 के चुनावों के दौरान) यहां 20 प्रतिशत कमीशन की सरकार है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर राज्य में ‘डबल इंजन की सरकार’ बनती है तो वह भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे. 

उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी की बातों पर विश्वास किया और ‘डबल इंजन सरकार’ (केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार) बनाई. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार 20 फीसदी से 40 फीसदी तक दोगुना हो गया है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं पूरे देश का दौरा करूंगा और सभी से कहूंगा कि डबल इंजन की सरकार न बनाएं. डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो जाता है. हमें नए इंजन की सरकार चाहिए.’’

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: ‘ये कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी, लेकिन देश कह रहा है…’, BJP की जीत के बाद बोले पीएम मोदी



Source


Share

Related post

PM Modi Performs Puja, Offers Gangajal At Ganga Talao In Mauritius | Watch – News18

PM Modi Performs Puja, Offers Gangajal At Ganga…

Share Last Updated:March 12, 2025, 17:08 IST Ganga Talao, also referred to as Grand Bassin, symbolises India’s sacred…
PM मोदी को मिला बारबाडोस का प्रतिष्ठित सम्मान, पीएम मोदी ने थैंक्यू लिखकर कहा- देश को समर्पित

PM मोदी को मिला बारबाडोस का प्रतिष्ठित सम्मान,…

Share Honorary Order of Freedom of Barbados: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व…
Video: 14-Year-Old Forcibly Married, Physically Carried Off By Husband

Video: 14-Year-Old Forcibly Married, Physically Carried Off By…

Share Bengaluru: A teen roughly carried off by a man, her cries and shrieks carrying over the barren…