• January 7, 2024

जेडीयू के बाद अब AAP ने भी दिया I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, इस सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान

जेडीयू के बाद अब AAP ने भी दिया I.N.D.I.A. गठबंधन को झटका, इस सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान
Share

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की भरूच सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भरूच लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा चुनाव लड़ेंगे. यह घोषणा ऐसे समय में जब इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है.

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इंडिया गठबंधन के किसी दल ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया हो. इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अरुणाचल प्रदेश की पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुचि तंगुक को टिकट दिया था.

जेल में बंद हैं वसावा
गुजरात के नेत्रांग में रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मैं ऐलान करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से चैतर वसावा भरूच सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.” गौरतलब है कि गुजरात के डेडियापाड़ा से आप विधायक चैतर वसावा वन विभाग से जुड़े एक मामले में जेल में हैं.

डाकुओं से भी बदतर है बीजेपी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “चैतर वसावा की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया, डाकुओं का भी ईमान धर्म होता था, वे भी बहू-बेटियों को नहीं छेड़ते थे, बीजेपी वाले उन डाकुओं से भी बदतर हैं.” उन्होंने कहा कि चैतर वसावा शेर है और शेर को ज़्यादा दिन पिंजरे में नहीं रखा जा सकता, वह बीजेपी के लिए काल बनेगा.

‘आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात’
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार कर लिया. वह हमारे छोटे भाई जैसा है. सबसे दुख की बात यह है कि उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी हैं, लेकिन हमारे समाज की बहू है. यह पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है. 

आदिवासी समाज के खिलाफ है बीजेपी
चैतर वसावा आदिवासी समाज का उभरता नेता है. बीजेपी संदेश देना चाहती है कि आदिवासी समाज से कोई आगे बढ़ा तो कुचल देंगे. बीजेपी आदिवासी समाज के खिलाफ है. गुजरात में बीजेपी का तीस साल से राज है, गांवों में क्या किया. कुछ नहीं किया. आगे भी कुछ नहीं करने वाली. 

यह भी पढ़ें- बदरुद्दीन अजमल ने मुस्लिमों से की घर पर ही रहने की अपील, भड़की बीजेपी ने साधा निशाना



Source


Share

Related post

PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie fuels hope | India News – Times of India

PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie…

Share For India, Donald Trump‘s return to White House isn’t just an acceptable but a desired outcome of…
दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर पाएंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC का परमिशन देने से इनकार

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर…

Share दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है.…
Union minister Ramdas Athawale says Trump’s win feels personal: ‘We’re both Republicans’ | India News – Times of India

Union minister Ramdas Athawale says Trump’s win feels…

Share NEW DELHI:Union minister Ramdas Athawale on Wednesday suggested that Donald Trump‘s win was like a personal victory,…