• August 30, 2023

बांग्लादेश का स्टार बल्लेबाज एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, पढ़ें क्या है वजह

बांग्लादेश का स्टार बल्लेबाज एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, पढ़ें क्या है वजह
Share

Litton Das Ruled out Asia Cup 2023: बांग्लादेश को एशिया कप 2023 से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास वायरल फीवर से गुजर रहे हैं. वे इसी वजह से अभी तक टीम से नहीं जुड़ सके हैं. लिटन पहले मैच के लिए अभी तक श्रीलंका भी नहीं पहुंच सके हैं. इसी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लिटन की गैरमौजूदगी में अनामुल हक को टीम में शामिल किया गया है. 

लिटन बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अब तक खेले 72 वनडे मैचों में 2213 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. लिटन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 176 रन रहा है. वे एशिया कप से ठीक पहले वायरल बुखार की चपेट में आ गए है और अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं. इसी वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. 

बांग्लादेश ने लिटन की गैरमौजूदगी में अनामुल हक को टीम में जगह दी है. विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 1254 रन बनाए हैं. वे 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 120 रन रहा है. अनामुल ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 445 रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से वे बाहर चल रहे थे. लेकिन अब कमबैक का शानदार मौका मिला है.

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश की अपडेटेड टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब, अनामुल हक बिजॉय

यह भी पढ़ें : Virat Kohli: एशिया कप में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 102 रनों की दरकार



Source


Share

Related post

Bangladesh launches probe after effigy resembling ex-leader Hasina burnt

Bangladesh launches probe after effigy resembling ex-leader Hasina…

Share Face of Fascism, an effigy to be paraded as part of the Bengali New Year’s celebration march,…
शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें! बांग्लादेश की इस अदालत ने जारी किया एक और गिरफ्तारी वारंट

शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें! बांग्लादेश की इस…

Share<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजिद पुतुल और 17…
No Clarity Yet About One-On-One Meeting Between PM Modi And Muhammad Yunus: Foreign Secretary To Parliamentary Panel – News18

No Clarity Yet About One-On-One Meeting Between PM…

Share Last Updated:March 27, 2025, 00:55 IST When asked whether a meeting would occur during the BIMSTEC summit…