- July 18, 2023
Asia Cup 2023: बुधवार शाम एशिया कप के शेड्यूल का होगा एलान, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Asia Cup 2023 Schedule: मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी किया. इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बुधवार को एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम 7.45 बजे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ एशिया कप का शेड्यूल जारी करेंगे. इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बीच बैठक हुई. जिसके बाद इस पर फैसला हुआ.
31 अगस्त को खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, एशिया कप का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पाकिस्तान टूर्नामेंट के 4 मुकाबलों की मेजबानी करेगा. जबकि श्रीलंका में 9 मुकाबले खेले जाएंगे. दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. बहरहाल, एशिया कप का इतिहास बताता है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. जबकि श्रीलंकाई टीम ने 5 बार टूर्नामेंट को जीता है.
हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा टूर्नामेंट…
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मेजबान है, इसलिए टूर्नामेंट के सारे मुकाबले पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते. लेकिन भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. लेकिन अब बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति बन गई है. लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले पाकिस्तान के बजाय श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलेगी.
ये भी पढ़ें-