• August 24, 2025

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी
Share

संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि एशिया कप में भी वह इसी पोजीशन पर खेलेंगे. पिछली 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में संजू सैमसन ने 3 शतक जड़े, हालांकि बाकी पारियां ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन उन्हें एशिया कप में इस पोजीशन का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन टीम मैनेजमेंट की सोच कुछ अलग है. शुभमन गिल अब ओपनिंग करेंगे, हालांकि संजू ने नई पोजीशन के लिए तैयारी शुरू कर दी है लेकिन पहले प्रयास में वह फेल रहे.

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम एलान के समय साफ़ किया था कि संजू सैमसन इसलिए ओपनिंग कर रहे थे क्योंकि शुभमन गिल टीम में नहीं थे, अब वह वापस आ गए हैं. यानी पूरी संभावना है कि गिल और अभिषेक शर्मा एशिया कप में पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आएंगे. पांचवे नंबर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर सकते हैं, इसलिए विकेट कीपर बल्लेबाज सैमसन के लिए छठे नंबर का स्लॉट खाली रहेगा.

संजू सैमसन कर रहे हैं छठे नंबर की तैयारी

संजू सैमसन ने भी इसी क्रम (छठे नंबर) पर बल्लेबाजी का प्रयास शुरू कर दिया है. केरला प्रीमियर लीग के पांचवे मैच में संजू सैमसन ने छठे नंबर पर ही बल्लेबाजी की. कोच्ची ब्लू टाइगर्स टीम में शामिल संजू हालांकि अपने पहले प्रयास में फेल रहे. शनिवार को खेले गए इस मैच में उन्होंने 13 रन बनाने के लिए 22 गेंदें खेली. वह एक भी चौका या छक्का नहीं लगा पाए. एशिया कप की तैयारी कर रहे सैमसन के लिए ये प्रदर्शन अच्छा नहीं है.

केरला प्रीमियर लीग में कोच्ची ब्लू टाइगर्स के पहले मैच में संजू सैमसन की बल्लेबाजी नहीं आ सकी थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें मौका मिला तो वह 22 गेंदों में सिर्फ 13 रन बना सके. हालांकि दोनों ही मैच कोच्ची ने जीत लिए हैं.

पिछली 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में संजू ने 3 शतक लगाए हैं, जिसमें 2 साउथ अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ है. लेकिन अन्य 7 पारियों में से 5 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, इसमें 2 ‘डक’ भी शामिल हैं. 

एशिया कप स्क्वाड में शामिल भारतीय प्लेयर्स

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.




Source


Share

Related post

एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला बयान, कहा- 100% गारंटी नहीं…

एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट…

Share 2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में…
2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 7 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना…

Share 7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से…
वहां PCB चेयरमैन का ‘भीख’ वाला बयान हुआ वायरल, यहां भारत-पाक मैच पर वसीम अकरम कह गए बड़ी बात

वहां PCB चेयरमैन का ‘भीख’ वाला बयान हुआ…

Share Wasim Akram Statement Viral: भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को (IND vs PAK) एशिया कप में मैच…