• August 18, 2025

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा
Share

अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने के लिए बैठक करेगी. अच्छी बात ये हैं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हैं. कुछ समय पहले सूर्या की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. चयनकर्ताओं के सामने कई मुश्किलें हैं, उन्हें मंगलवार को बोल्ड फैसले लेने पड़ेंगे. इसी कड़ी में एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के लिए टीम में जगह बन पाएगी. रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद टी20 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग का मौका मिला, जिसे उन्होंने खूब भुनाया है. इसलिए उनके फिट होने पर उन्हें बाहर किए जाने का कोई मतलब नहीं है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम का बड़ा नाम है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता इन दोनों को बाहर करने का बोल्ड फैसला कर पाएगी.

एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुने जाएंगे शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल?

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता एक बड़ा फैसला लेते हुए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम से बाहर रखने पर तैयार हैं. अजीत अगरकर उस टीम को बरकरार रखने की तैयारी में हैं, जिसने गौतम गंभीर की कोचिंग में हालिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा, इसके बाद भारत 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसलिए कप्तान गिल और जायसवाल को उस सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए भी ऐसा किया जा सकता है.

एशिया कप 2025 में खेलेंगे श्रेयस अय्यर?

इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ता टीम में श्रेयस अय्यर और दूसरे विकेट कीपर के रूप में जितेश शर्मा को शामिल कर सकते हैं. जितेश ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और आरसीबी को पहले खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा था

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में खेले 17 मैचों में 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे, इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब फाइनल तक पहुंची थी.

श्रेयस अय्यर को क्यों चुना जाएगा?

रिपोर्ट के अनुसार, यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए चयनकर्ता एक अनुभवी मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ को टीम में चाहते हैं. इसी वजह से श्रेयस अय्यर का टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है. अय्यर ने यूएई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके फाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब जीता था. फाइनल में अय्यर ने 48 रन बनाए थे.

श्रेयस अय्यर को अगर एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किया जाता है तो रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर करना पड़ सकता है. स्क्वॉड चुनने के लिए होने वाली मीटिंग में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे.

एशिया कप में भारत के मैचों का शेड्यूल

  • 10 सितंबर- बनाम यूएई (दुबई)
  • 14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान (दुबई)
  • 19 सितंबर- बनाम ओमान (अबू धाबी)

भारत ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. सभी टीमें अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम के साथ 1-1 मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमें सुपर 4 में जाएंगी. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग हैं.



Source


Share

Related post

हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच हुई ‘भयंकर’ लड़ाई? वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच हुई ‘भयंकर’…

Share Hardik Pandya and Murali Kartik Fight: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा…
No rest, Gill to play Punjab’s Ranji game from January 22

No rest, Gill to play Punjab’s Ranji game…

Share Batter Shubman Gill of Punjab. | Photo Credit: K. BHAGYA PRAKASH India Test and ODI captain Shubman Gill…
‘Disappointing’: Shubman Gill’s brutal verdict after India’s historic ODI series loss at home | Cricket News – The Times of India

‘Disappointing’: Shubman Gill’s brutal verdict after India’s historic…

Share India captain Shubman Gill did not shy away from the shortcomings after his side lost the decisive…