- September 9, 2025
एशिया कप में पहली बार खेल रहे ये 5 नए खिलाड़ी कभी भी पलट सकते हैं मैच का रुख, जानिए उनके नाम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. 9 सितंबर से यूएई में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हांगकांग और मेजबान यूएई की टीमें खिताब की दौड़ में उतरेंगी. इस बार कई ऐसे खिलाड़ी भी मैदान पर नजर आएंगे, जो पहली बार एशिया कप में खेलेंगे. ये खिलाड़ी पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब इस बड़े मंच पर भी चमकने को तैयार हैं.
अल्लाह गजनफर – अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम अपने स्पिनरों के लिए जानी जाती है और अब इस सूची में नया नाम जुड़ा है अल्लाह गजनफर का. सिर्फ 18 साल के इस स्पिनर ने अब तक सीमित अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन घरेलू और लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. 44 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 55 विकेट हैं और खास बात यह कि उनकी इकोनॉमी 7 से भी कम है. एशिया कप में वे किसी भी बल्लेबाज को अचानक चौंका सकते हैं.
वरुण चक्रवर्ती – भारत
भारत के स्पिन आक्रमण में वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभा सकते हैं. वर्ल्ड कप खेल चुके इस गेंदबाज को पहली बार एशिया कप का मौका मिला है. 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में उनके नाम 33 विकेट उनके दर्ज हैं. उनकी गुगली और वेरिएशन बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती हैं. गौतम गंभीर की रणनीति में वरुण की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी.
कामिल मिशारा – श्रीलंका
श्रीलंका की ओर से युवा बल्लेबाज कामिल मिशारा पर निगाहें होंगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खेले गए टी20 में उन्होंने 73 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था. मिशारा तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं.
सईम आयूब – पाकिस्तान
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सईम आयूब को इस समय टीम का भविष्य माना जा रहा है. बाएं हाथ के इस ओपनर ने 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 136 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वे शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बना देते हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर लेते हैं. पाकिस्तान के लिए वे एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.
रिशाद हुसैन – बांग्लादेश
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन पहली बार एशिया कप खेलेंगे. 42 टी20 मैचों में उन्होंने 48 विकेट झटके हैं और साथ ही वो निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं.उनकी गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती हो सकती है और बल्लेबाजी में वे ‘फिनिशर’ का रोल निभा सकते हैं.