• November 2, 2023

अगले सप्ताह खुलेगा आस्क ऑटो का आईपीओ, इतना बड़ा होगा साइज, प्राइस बैंड का भी चल गया पता

अगले सप्ताह खुलेगा आस्क ऑटो का आईपीओ, इतना बड़ा होगा साइज, प्राइस बैंड का भी चल गया पता
Share


<p>शेयर बाजार के कई निवेशकों का इंतजार आज अंतत: समाप्त हो गया. बहुप्रतीक्षित एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड आईपीओ को लेकर आज प्राइस बैंड से लेकर साइज समेत तमाम अन्य डिटेल्स का खुलासा हो गया. एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड का आईपीओ अगले सप्ताह बाजार में लॉन्च होने जा रहा है. इस तरह निवेशकों को दिवाली से पहले कमाई करने का बेहतरीन मौका मिल सकता है.</p>
<h3>इस तारीख से बोली के लिए खुलेगा आईपीओ</h3>
<p>बाजार नियामक सेबी ने पहले ही कंपनी को आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दे दी थी. कंपनी ने 12 जून को सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट यानी डीआरएचपी फाइल किया था, जिसे बाजार नियामक से पिछले महीने मंजूरी दी थी. उसके बाद कंपनी ने संकेत दिया था कि वह दिवाली से पहले आईपीओ लेकर आएगी. अब कंपनी ने बताया है कि उसका बहुप्रतीक्षित आईपीओ अगले सप्ताह 7 नवंबर को ओपन होने वाला है. एएसके ऑटो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 नवंबर तक ओपन रहने वाला है.</p>
<h3>ओएफएस में शामिल होंगे इतने शेयर</h3>
<p>एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड में सिर्फ ऑफर फोर सेल का हिस्सा रहने वाला है. आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर्स कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी ऑफर फोर सेल के जरिए 2.95 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखने वाले हैं. एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड में कुलदीप सिंह राठी के पास सबसे ज्यादा 41.33 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं विजय राठी के पास कंपनी के 32.3 फीसदी शेयर हैं. ओएफएस में कुलदीप राठी 2,06,99,973 शेयर और विजय राठी 88,71,417 शेयर बेचने वाले हैं.</p>
<h3>इस तरह से बाजार पर दबदबा</h3>
<p>आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफल सिक्योरिटीज को बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है. एएसके ऑटोमोटिव का ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के बाजार पर दबदबा है. दो-पहिया वाहनों के मामले में ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के बाजार के 50 फीसदी हिस्से पर कंपनी का कब्जा है. कंपनी के ग्राहकों में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया शामिल हैं.</p>
<h3>कम से कम इतने रुपये की होगी जरूरत</h3>
<p>कंपनी ने आईपीओ के लिए 268 रुपये से 282 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट का साइज 53 शेयरों का है. ऐसे में आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,946 रुपये रखने होंगे. आईपीओ के बाद 15 नवंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे. 17 नवंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे. 20 नवंबर को एएसके ऑटो के शेयरों की लिस्टिंग हो जाएगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="लैंको यूनिट के लिए गौतम अडानी ने बढ़ाया दांव, रेस से बाहर हुई मुकेश अंबानी की कंपनी" href="https://www.abplive.com/business/adani-power-increases-bet-on-lanco-units-reliance-industries-out-of-race-now-2528137" target="_blank" rel="noopener">लैंको यूनिट के लिए गौतम अडानी ने बढ़ाया दांव, रेस से बाहर हुई मुकेश अंबानी की कंपनी</a></strong></p>


Source


Share

Related post

Upcoming IPO: इस हफ्ते गुलजार रहेगा आईपीओ मार्केट, लॉन्चिंग और लिस्टिंग का होगा बड़ा खेल

Upcoming IPO: इस हफ्ते गुलजार रहेगा आईपीओ मार्केट,…

Share<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>IPO Market:</strong> </span><a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> के बाद आईपीओ आने की रफ्तार…
सबसे बड़े आईपीओ से भरेगी इन बैंकों की झोली, 40 मिलियन डॉलर की होगी कमाई

सबसे बड़े आईपीओ से भरेगी इन बैंकों की…

Share<p>भारतीय शेयर बाजार की शानदार रैली के बीच आईपीओ के बाजार में गहमागहमी बनी हुई है. बाजार में…
निवेशकों ने दिल खोलकर लगाया इस आईपीओ पर पैसा, पहले ही दिन हुआ फुल सब्सक्राइब 

निवेशकों ने दिल खोलकर लगाया इस आईपीओ पर…

Share IPO Market: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशंस कंपनी आरके स्वामी (RK Swamy) के आईपीओ को मार्केट का जबरदस्त रिस्पॉन्स…