• December 7, 2024

असम के होटलों में बांग्लादेशियों की एंट्री बैन, हिंदुओं पर हमलों को लेकर हुआ फैसला

असम के होटलों में बांग्लादेशियों की एंट्री बैन, हिंदुओं पर हमलों को लेकर हुआ फैसला
Share

India-Bangladesh Relations: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर भारत कई जगहों पर विरोध पर रहे हैं. इस बीच असम की बराक घाटी के होटलों ने यह घोषणा की है कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों समुदायों के लोगों पर हमले बंद नहीं हो जाते तब तक वे किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को अपनी सेवाएं मुहैया नहीं कराएंगे.

इन जिलों के होटलों में बांग्लादेशियों की एंट्री बंद

बराक घाटी में कछार, श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और हैलाकांडी के तीन जिले शामिल हैं और यह घाटी बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के साथ 129 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करती है. बराक घाटी होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबुल राय ने शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) को संवाददाताओं से कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक है. हम इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सकते इसलिए हमने फैसला किया है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता और हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हो जाते तब तक हम बराक घाटी के तीनों जिलों में पड़ोसी मुल्क के किसी भी नागरिक को अपने यहां नहीं रखेंगे. यह विरोध जताने का हमारा तरीका है.”

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का कर रहे विरोध

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश में स्थिरता लौट आए. अगर स्थिति में सुधार होता है तभी हम अपने फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं.” कुछ दिन पहले, बजरंग दल ने सिलचर में आयोजित एक वैश्विक प्रदर्शनी के आयोजकों से पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बांग्लादेशी उत्पाद बेचने वाले दो स्टॉल बंद करने को कहा था और उनकी मांग मान ली गई थी.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) 10 दिसंबर 2024 को सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली के बैनर तले बांग्लादेश दूतावास तक मार्च निकालेगा. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली में 200 से अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि विरोध मार्च में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : “हम 1947 से भी बदतर स्थिति में हैं”, दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी की पीएम मोदी से अपील



Source


Share

Related post

Sinquefield Cup: Gukesh And Praggnanandhaa Held, Fabiano Caruana Takes Lead

Sinquefield Cup: Gukesh And Praggnanandhaa Held, Fabiano Caruana…

Share Indian GMs R Praggnanadhaa and World Champion D Gukesh were held to draws by Samuel Sevian and…
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के मेगा डैम प्रोजेक्ट पर भारत सरकार बोली- ‘हम निगरानी कर रहे हैं’

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के मेगा डैम…

Share भारत सरकार ने तिब्बत में यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से में चीन द्वारा एक विशाल बांध…
Accompanied by NDA netas & with PM as first proposer, C P Radhakrishnan files papers | India News – Times of India

Accompanied by NDA netas & with PM as…

Share NEW DELHI: NDA nominee for the vice-presidential poll C P Radhakrishnan filed his nomination papers Wednesday, with…