• August 11, 2024

पिता सुनील शेट्टी के बर्थडे पर लाडली बेटी अथिया ने लुटाया प्यार, बोलीं – ‘बेस्ट पिता’

पिता सुनील शेट्टी के बर्थडे पर लाडली बेटी अथिया ने लुटाया प्यार, बोलीं – ‘बेस्ट पिता’
Share

Suniel Birthday Special: अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Birthday) 11 अगस्त को 63 साल के हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनकी फिटनेस फैंस को प्रेरणा देती है. एक्टर के बर्थडे पर उनके चाहने वाले खूब प्यार बरसा रहे हैं. इसी बीच उनकी बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी अपने पिता के लिए एक स्पेशल पोस्ट कर प्यार लुटाया. 

अथिया ने खास अंदाज में किया पिता सुनील को बर्थडे विश

अथिया शेट्टी ने अपने चार्मिंग पिता सुनील शेट्टी के जन्मदिन पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटो शेयर की है. इसमें से पहले तस्वीर एक्ट्रेस की शादी के दिन की है. जिसमें सुनील शेट्टी दुल्हन बनी अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में सुनील शेट्टी काफी यंग नजर आए और छोटी सी अथिया उनकी गोद में बैठी हुई है.

सुनील के लिए अथिया ने लिखा स्पेशल नोट

इन प्यारी सी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करते हुए अथिया ने अपना पापा के लिए एक खास नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, “मेरे सबसे अच्छे दोस्त, सबसे अच्छे पिता और सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपसे हर दिन सीखने का सौभाग्य मिला.” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस पोस्ट पर दिल वाली इमोजी भी बनाई है. अथिया की ये तस्वीरें अब फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

पिता Suniel Shetty के बर्थडे पर लाडली बेटी Athiya Shetty ने लुटाया प्यार, बोलीं - ‘बेस्ट पिता को हैप्पी बर्थडे’

सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट

सुनील शेट्टी इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं.  एक्टर के पास ‘वेलकम 3’ से लेकर ‘द लीजेंडा ऑफ सोमनाथ’ तक  कई बड़ी फिल्में हैं. वहीं बात करें एक्टर की फिल्मों की तो अभी तक उन्होंने “मोहरा”, “गोपी किशन”, “धड़कन”, और “हेरा फेरी”,  जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. वहीं अथिया की बात करें तो उन्होंने क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी की है. इन दिनों वो  अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-

‘मेरे हाथ आया तो मार खाएगा’…जब सलमान खान पर बुरी तरह भड़का था ये एक्टर, भाई को दे डाली थी धमकी

 



Source


Share

Related post

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…
This Actress Played A Superstar’s Mother Twice — Even Though She’s 8 Years Younger

This Actress Played A Superstar’s Mother Twice —…

Share Many Bollywood actresses began their careers with a range of roles but eventually won hearts by portraying…
This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…