• December 18, 2023

होटल में महिला को हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ गया बहुत भारी, वसूले गए 78 हजार रुपये

होटल में महिला को हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ गया बहुत भारी, वसूले गए 78 हजार रुपये
Share

Viral News: आस्ट्रेलिया में एक महिला को होटल के अंदर हेयर ड्रायर इस्तेमाल करना बेहद महंगा पड़ गया, जब उसे पता चला कि हेयर ड्रायर के लिए उसे 1,400 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग ₹ 78,130) का भुगतान करना पड़ेगा . जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है कैली नामक महिला के साथ, जो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक होटल में रुकी थीं. 

दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कैली बीते शनिवार को एक कॉन्सर्ट अटेंड करने पर्थ पहुंची थीं. जहां उसने नोवोटेल पर्थ लैंगली में ठहरने के लिए कमरा बुक किया था. जिस कांसर्ट में भाग लेने के लिए महिला पर्थ पहुंची थी उसने पहले अपने होटल के कमरे में स्नान किया और ड्रायर का इस्तेमाल कर अपने बाल ठीक किया, जैसा कि अमूमन हर कोई करता है. 

तीन दिन बाद महिला को चला पता 

हालांकि महिला ने जैसे ही ड्रायर का इस्तेमाल करना शुरू किया, फायर अलार्म बजने लगा और जल्द ही उनके कमरे में फायर क्रू जा पहुंचा. होटल प्रशासन ने दावा किया कि महिला के हेयर ड्रायर की वजह से फायर अलार्म बजने लगा. इन सब के बीच महिला ने इवेंट में भाग लिया और  अगले दिन होटल से चेक आउट कर लिया. लेकिन तीन दिन बाद महिला को पता चला कि उसके एकाउंट्स से 240 डॉलर प्रति नाइट की जगह 1400 डॉलर काटे गए हैं. यह देख महिला बौखला गई और उसने होटल से इस कटौती के संबंध में पूछताछ की. जिसमें महिला को बताया गया कि झूठे फायर अलार्म की वजह से उनपर पेनल्टी लगाई गई है. 

होटल को लौटना पड़ा अतरिक्त पैसा 

ऑस्ट्रेलिया स्थित आउटलेट पर्थ नाउ के अनुसार, यहां अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग झूठे फायर अलार्म पर पेनल्टी वसूलता है, लेकिन फाइन सिर्फ 1337 डॉलर होता है. ऐसे में होटल वालों ने महिला के खाते से 63 डॉलर ज्यादा काटे थे. हालांकि महिला ने लगातार होटल के खिलाफ शिकायत की. उसने पूरे दिन होटल को कॉल मिलाया और ईमेल भेजा, जिसके बाद आखिरकार उन्हें रिफंड भी मिल गया. 

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim News: दाऊद इब्राहिम को दिया जहर? जानें समधी जावेद मियांदाद ने इस पर क्या कहा



Source


Share

Related post

सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया वर्क वीजा पर लगा प्रतिबंध, भारत समेत 14 देशों को मिलेगा फ

सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, हटा दिया…

Share Saudi Arabia Work Visa: सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य 12 देशों के लिए ब्लॉक…
चांद पर कहर बनकर गिर सकता है ‘सिटी किलर’ एस्टेरॉयड, मच सकती है भारी तबाही

चांद पर कहर बनकर गिर सकता है ‘सिटी…

Share एस्टेरॉयड 2024 YR4 एक 53 से 67 मीटर के डायमीटर वाला अंतरिक्षीय पिंड है, जो वैज्ञानिकों की…
India Junior Women To Face Belgium, Australia And Netherlands In European Leg | Sports News

India Junior Women To Face Belgium, Australia And…

Share Last Updated:June 07, 2025, 12:47 IST The Indian junior women’s hockey team will tour Europe from June…