• January 6, 2024

2023 में धमाल के बाद पैट कमिंस ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ बनकर की 2024 की शुरुआत

2023 में धमाल के बाद पैट कमिंस ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ बनकर की 2024 की शुरुआत
Share

Pat Cummins Started 2024 With Player Of The Series: पैट कमिंस के लिए 2023 का साल बेहद ही शानदार गुज़रा था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2023 में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के साथ कई बड़े कारनामे किए थे. अब कमिंस के लिए 2024 की शुरुआत भी बड़े ही शानदार तरीके से हुई. साल की शुरुआत में कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज़ जिताई और खुद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ बने. 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई थी जो 7 जनवरी को खत्म होनी थी, लेकिन एक दिन पहले यानी 6 को ही उसका समापन हो गया. सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट पांच की बजाय चौथे दिन ही खत्म हो गया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ के तीनों ही मुकाबलों में जीत अपने नाम की. 

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से जीत अपने नाम की. इसके बाद मेलबर्न में हुए दूसरे मुकाबले में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत दर्ज की. फिर सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से बाज़ी मार सीरीज़ पर 3-0 से अपना नाम लिखा लिया. 

कमिंस ने चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ रहे, उन्होंने श्रंखला में सबसे ज़्यादा विकेट झटके. कमिंस ने 3 मैचों में 12.00 की बेहद ही शानदार औसत से 19 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने तीन बार ‘फाइव विकेट हॉल’ लेने का भी कारनामा किया. 

2023 में किए थे कई बड़े कारनामे

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए 2023 का साल बहुत ही शानदार रहा. सबसे पहले उन्होंने जून, 2023 में भारत को फाइनल में 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता, जो ऑस्ट्रेलिया का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब था. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली मशहूर एशेज सीरीज़ को 2-2 से ड्रॉ कर रिटेन किया. 

फिर भारत की ही मेज़बानी में भारत को फाइनल हराकर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता. कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को खिताबी मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी थी. 

आखिर में साल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आईपीएल 2024 के लिए बड़ी रकम में खरीदा गया. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. 

 

ये भी पढ़ें…

David Warner: करियर के आखिरी टेस्ट के बाद डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान टीम से मिला खास तोहफा, देखें फोटो



Source


Share

Related post

Pat Cummins, Nathan Lyon out of fourth Ashes Test

Pat Cummins, Nathan Lyon out of fourth Ashes…

Share Pat Cummins and Nathan Lyon. File | Photo Credit: Getty Images Australian skipper Pat Cummins and Nathan…
Australia pace spearhead Cummins to lead SRH for third consecutive season in IPL

Australia pace spearhead Cummins to lead SRH for…

Share SRH captain Pat Cummins. | Photo Credit: The Hindu Australia’s premier fast bowler Pat Cummins was on…
Ashes doubt for Pat Cummins? Australian captain provides update on his recovery | Cricket News – The Times of India

Ashes doubt for Pat Cummins? Australian captain provides…

Share File photo of Pat Cummins (AFP Photo). Australia’s Test captain Pat Cummins has provided a candid update…