- April 19, 2023
दो घंटे की उड़ान के बाद वापस लौटी फ्लाइट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान
<p style="text-align: justify;"><strong>Viral News:</strong> ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को सिर्फ इस वजह से आधे रास्ते से लौटना पड़ा क्योंकि उसमें टॉयलेट ख़राब था. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑस्ट्रियन एयरलाइंस में यात्रा करने वाले यात्रियों ने लौटने के बाद जमकर बवाल काटा.</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार घटना सोमवार की है. जब बोइंग 777 विमान ने करीब 300 यात्रियों के साथ वियना से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरा. यात्री निश्चिन्त थे कि करीब आठ घंटे में यह फ्लाइट उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचा देगी. लेकिन दो घंटे की उड़ान के बाद फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फ्लाइट के आठ में से पांच टॉयलेट टूट गए थे. ऐसे में 300 यात्रियों के साथ आठ घंटे की यात्रा इस फ्लाइट से संभव नहीं था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रवक्ता ने बताया तकनीकी दिक्कत </strong></p>
<p style="text-align: justify;">आधे रस्ते से फ्लाइट के लौटने पर एयरलाइन की एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि शौचालयों में तकनीकी दिक्क़त आ गई थी. टॉयलेट का फ्लश ठीक से काम नहीं कर रहा था. ऐसे में क्रू मेंबर्स ने वापस लौटने का फैसला किया. दरअसल, ऐसा नहीं करने पर यात्रा के दौरान यात्रियों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता. </p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा है कि इस तरह की समस्या ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की फ्लाइट में पहली बार आई है. इससे पहले इस तरह की दिक्कतें कभी देखने को नहीं मिलीं. हालांकि इस घटना के लिए उन्होंने मांफी मांगते हुए कहा कि यात्रियों की असुविधा के लिए हमें अत्यंत खेद है. प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट को ठीक कर लिया गया है और अब वह पहले की तरह सेवा दे रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं </strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं आ चुकी है. अभी पिछले साल ही चेक गणराज्य में प्राग से न्यूयॉर्क JFK की फ्लाइट में टॉयलेट ओवरफ्लो की घटना घटी थी. फ्लाइट में सवार यात्रियों के अनुसार टॉयलेट में बाढ़ जैसी स्थिति थी. इस मामले में भी यात्रियों ने जमकर बवाल काटा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="COVID-19: चूहों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं इस शहर के लोग, पूरी आबादी को हो सकता है कोविड से खतरा, वैज्ञानिकों के किया दावा" href="https://www.abplive.com/news/world/rat-attack-big-tension-of-covid-again-people-of-new-york-have-been-plagued-by-the-terror-of-rats-2387504" target="_blank" rel="noopener">COVID-19: चूहों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं इस शहर के लोग, पूरी आबादी को हो सकता है कोविड से खतरा, वैज्ञानिकों के किया दावा</a></strong></p>
Source