• August 29, 2023

अन्नया पांडे ने लाइगर के फ्लॉप होने पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘इससे बेहतर और किया जा सकता है’

अन्नया पांडे ने लाइगर के फ्लॉप होने पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘इससे बेहतर और किया जा सकता है’
Share

Dream Girl 2 starrer Ananya Panday: अन्नया पांडे और आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पहले वीकेंड पर अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. वहीं, अनन्या के काम की भी काफी तारीफ की जा रही है. क्रिटिक्स की तरफ से भी फिल्म को शानदार रिएक्शन मिल रहा है. वहीं, अन्नया की ड्रीम गर्ल 2 से पहले आई फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब रही थी. अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को कुछ खास पसंद नहीं किया गया.

लाइगर को क्रिटिक्स से नहीं मिला अच्छा रेस्पॉन्स

अन्नया और आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल 2 का काफी प्रमोशन किया. इसके साथ ही अन्नया से उनकी पिछली फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने को लेकर भी सवाल किए गए, जिन पर एक्ट्रेस ने अपने अनुभव के बारे में बताया. अन्नया की फिल्म लाइगर साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर आई थी, जिसका जादू लोगों पर नहीं चल सका. इसके साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था.

लाइगर के फ्लॉप होने पर बोलीं अन्नया

अन्नया ने ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के दौरान फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह अपनी पिछली फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने पर क्या सोचतीं हैं. अन्नया ने पिछली फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर कहा कि मेरा मानना ​​है कि इंसान को हर चीज को अपने हिसाब से ढालना चाहिए. हर अनुभव से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. यह बात आपको समझाती है कि क्या गलत हुआ और कोई इससे बेहतर और क्या किया सकता है. एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं’.

ड्रीम गर्ल 2 कलेक्शन

फिलहाल अन्नया पांडे 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ड्रीम दर्ल 2 के लिए तारीफें बटोर रहीं हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्नया पांडे के अलावा परेश राव, राजपाल यादव, अन्नू कपूर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती 4 दिनों में 45 करोड़ से ज्यादा की कमाी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Jawan New Song Out: ‘जवान’ का नया गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ हुआ रिलीज, शाहरुख खान-नयनतारा ने लगाए ठुमके



Source


Share

Related post

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस, ‘सैयारा’ एक्टर को कहा- ‘अगला रणबीर कपूर’

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस,…

Share सैयारा की रिलीज के बाद ही अहान और अनीत दोनो ही रातों-रात स्टार बन गए. रिलीज से…
This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…
अनन्या पांडे ने ताज महल के किए दीदार, खूब तस्वीरें भी कराई क्लिक

अनन्या पांडे ने ताज महल के किए दीदार,…

Shareअनन्या पांडे ने ताज महल के किए दीदार, खूब तस्वीरें भी कराई क्लिक Source Share