• September 4, 2023

सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेंगे आयुष्मान खुराना? एक्टर ने बताया सच!

सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेंगे आयुष्मान खुराना? एक्टर ने बताया सच!
Share

Ayushmann Khurrana In Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड में कई स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज की बायोपिक बन चुकी है. वहीं लंबे समय से फॉर्मर क्रिकेटर और क्रिकेट कमेंटेटर सौरव गांगुली की बायोपिक पर काम करने की चर्चा है. पहले उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले एक्टर के तौर पर रणबीर कपूर का नाम सुर्खियों में था लेकिन अब खबर है कि आयुष्मान खुराना फिल्म में उनकी भूमिका अदा करने वाले हैं. 

‘ड्रीम गर्ल 2’ के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में आयुष्मान खुराना ने इस ओर बड़ा हिंट दिया है. पिंकविला से बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, मैं अभी कुछ नहीं कह रहा हूं. जब भी और जो भी होगा हमें ऑफिशियल अनाउंसमेंट करनी होगी. वहीं सूत्रों ने मिड-डे को जानकारी दी है कि सौरव गांगुली की बायोपिक में आयुष्मान खुराना काम करने के लिए तैयार हैं. 

स्क्रिप्ट राइटिंग हुई पूरी!
कहा जा रहा है कि दो निर्देशक और निर्माता अंकुर गर्ग और लव रंजन ने हाल ही में सौरव से उनके बेहाला वाले घर पर मुलाकात की है और फिल्म को लेकर डिटेल में बात की है. फिल्म की स्क्रिप्ट राइटिंग हो चुकी है और अब फॉर्मर क्रिकेटर की जिंदगी के कुछ दिलचस्प कहानियों को शामिल करने की तैयारी की जा रही है. 

हिट रहती हैं स्पोर्ट्स बायोपिक्स!
गौरतलब है कि इंडियन सिनेमा में स्पोर्ट्स बायोपिक्स एक हिट फॉर्मूला है. महेंद्र सिंह धोनी, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह और महावीर सिंह फोगाट से लेकर मैरी कॉम तक सभी फिल्मों ने अच्छा काम किया है. अब सौरव गांगुली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ भी पाइपलाइन में है जिसमें अनुष्का शर्मा की लीड रोल निभाती नजर आएंगी. 

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘ड्रीम गर्ल 2’ 
आयुष्मान खुराना फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है और फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

ये भी पढ़ें: ‘Dream Girl 2’ को लेकर इस बात से खुश नहीं हैं परेश रावल! बोले- ‘मैं कॉमेडी फिल्मों में बड़ा रोल….’



Source


Share

Related post

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई दिनों से ICU में दिग्गज एक्टर हेल्थ अपडेट

Dharmendra Health Live: धर्मेंद्र की हालत नाजुक, कई…

Share<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. एक्टर पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी…
Sourav Ganguly to honour Richa Ghosh with gold bat and ball at Eden Gardens | Cricket News – The Times of India

Sourav Ganguly to honour Richa Ghosh with gold…

Share India’s Richa Ghosh (AP Photo/Rafiq Maqbool) Richa Ghosh is set for a grand homecoming in Kolkata this…
सेलिना जेटली की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड से दूर कर रही हैं ये काम

सेलिना जेटली की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड से दूर…

Share सेलिना जेटली के करियर की शुरुआत प्रतियोगिता से हुई, जहां उन्होंने 2001 में फेमिना मिस इंडिया का…