• September 4, 2025

Box Office: ‘बागी 4’ पहले दिन ही तोड़गी साल 2025 की इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड

Box Office: ‘बागी 4’ पहले दिन ही तोड़गी साल 2025 की इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड
Share

गुजरते वक्त के साथ बागी 4 के फैंस की भी एक्साइटमेंट भी तेज हो रही है. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार एंट्री मारने वाली है. जहां फिल्म में एक तरफ आपको टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का पावर पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर सोनम बाजवा और हरनाज संधू फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. टाइगर श्रॉफ फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि रिलीज होते ही ये फिल्म 2 बड़े ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इन दो फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड 
टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म कल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. फिल्म के धांसू ट्रेलर ने ऑडियंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ा दिया है और अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है.

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी वो तो कल ही पता चलेगा लेकिन ओपनिंग डे में ये फिल्म 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगी. कोईमोई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 9 से 11 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

25 जुलाई को ‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म रिलीज हुई थी और ये एनिमेटेड एक्शन फिल्म वर्ल्डवाइड 319 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ओपनिंग डे में फिल्म ने अपने खाते में 1.75 करोड़ रुपए जमा किए थे. जाहिर है इस ब्लॉकस्टर फिल्म का रिकॉर्ड कुछ ही घंटों में टूट जाएगा.

वहीं दूसरी फिल्म की बात करें तो इसमें कन्नड़ फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ का नाम है. ये फिल्म भी 25 जुलाई को रिलीज हुई. बिना किसी बड़े स्टारकास्ट और प्रमोशन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कलेक्शन कर गई.

सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 121 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं ओपनिंग डे कलेक्शन पर गौर करें तो इसने 78 लाख रुपए जमा किए थे. रिलीज के बाद ही सिनेमाघरों में छा गई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. 

Box Office: 'बागी 4' पहले दिन ही तोड़गी साल 2025 की इन 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड

‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सु फ्रॉम सो’ के ओपनिंग डे कलेक्शन कलेक्शन के आंकड़ों और बागी 4 के ओपनिंग डे प्रिडिक्शन के आंकड़ों की तुलना की जाए तो साफ पता चलता है कि टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म इन दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

अपनी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे टाइगर श्रॉफ
इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे. अगर ‘बागी 4’ रिलीज के पहले दिन 11 करोड़ का कलेक्शन करती है तो अभिनेता कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई अपनी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे जिसमें, ‘हीरोपंती 2’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’ और ‘गणपत’ जैसी फिल्में शामिल हैं.



Source


Share

Related post

‘तेरे इश्क में’ ने संडे को लूट लिया बॉक्स ऑफिस, जानें- कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल

‘तेरे इश्क में’ ने संडे को लूट लिया…

Share इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आजकल कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में…
‘De De Pyaar De 2’ box office collection day 14: The Ajay Devgn, R Madhavan, Rakul Preet Singh starrer mints Rs 67.60 crore by the end of second week, slows down as ‘Tere Ishk Mein’ releases | Hindi Movie News – The Times of India

‘De De Pyaar De 2’ box office collection…

Share Ajay Devgn’s ‘De De Pyaar De 2’, which is a sequel to the first part released in…
‘Is Punjab going to be OK with it?’: Sonam Bajwa once said no to kissing scenes in Hindi films, regretted turning down projects too soon | Hindi Movie News – The Times of India

‘Is Punjab going to be OK with it?’:…

Share Sonam Bajwa revealed she once declined Bollywood roles with kissing scenes, fearing how it might affect her…