• September 21, 2024

रोहित शर्मा की नकल पड़ी भारी, बाबर आजम दिनदहाड़े हुए शर्म से पानी-पानी; देखें वीडियो

रोहित शर्मा की नकल पड़ी भारी, बाबर आजम दिनदहाड़े हुए शर्म से पानी-पानी; देखें वीडियो
Share

Babar Azam Immitating Rohit Sharma Pull Shot: पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप में शनिवार को स्टालियंस बनाम पैंथर्स मैच खेला गया. इस मुकाबले से बाबर आजम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोहित शर्मा की तरह पुल शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके शॉट की टाइमिंग इतनी खराब रही कि रिजवान महमूद को कैच थमा बैठे. बाबर केवल 5 रन बनाए पाए, जिससे उनकी खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है.

इस भिड़ंत में पैंथर्स ने पहले खेलते हुए 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्टालियंस का पहला विकेट 25 रन पर ही गिर गया था, तब तीसरे क्रम पर बाबर आजम बैटिंग करने आए. इस बीच स्टालियंस की पारी के 7वें ओवर में मोहम्मद हसनैन गेंदबाजी करने आए. हसनैन ने शॉर्ट गेंद फेंकी, जिस पर बाबर पुल शॉट लगाने गए लेकिन गेंद की गति से चकमा खा गए. ज्यादातर बाबर यह शॉट बढ़िया खेलते हैं, लेकिन इस बार गेंद बैट एक ऊपरी हिस्से पर लगी, जिससे शॉर्ट लेग पर खड़े रिजवान ने कैच लपकने में जरा भी गलती नहीं की.

खूब चल रहा है बाबर का बल्ला

बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में वो केवल 64 रन बना पाए थे. मगर चैंपियंस वनडे कप में उनका बल्ला जमकर रनों की बारिश कर रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में ही उन्होंने 76 रन की अहम पारी खेली थी. उसके बाद वो मारखोर्स के खिलाफ अर्धशतक लगाने से चूक गए थे, लेकिन डॉल्फिंस के खिलाफ उन्होंने शतक ठोक डाला. उस भिड़ंत में उन्होंने 100 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए थे. मगर अब पैंथर्स के खिलाफ मैच में वो महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. वो अब तक 4 पारियों में 76 से अधिक के औसत से 230 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

शुभमन गिल दे रहे विराट-रोहित को सीधी टक्कर, बहुत जल्द निकल जाएंगे आगे; जानें किस रिकॉर्ड की हो रही बात




Source


Share

Related post

बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे हुए हैं श्रीलंका के खिलाड़ी, नहीं खेलना चाहते दूसरा ODI

बम विस्फोट के बाद से पाकिस्तान में डरे…

Share पाकिस्तान बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे कल (13 नवंबर) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान 1-0 से…
बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका दमदार शतक, पाकिस्तान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बना दिया भूत

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका…

Share श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 299 रन बना दिए हैं. सलमान आगा ने…
T20I Tri-series: Zimbabwe set to miss key player for Pakistan challenge; replacement called in | Cricket News – The Times of India

T20I Tri-series: Zimbabwe set to miss key player…

Share Zimbabwe’s squad for the upcoming T20I tri-series in Pakistan has been announced, with seamer Blessing Muzarabani sidelined…