• April 16, 2024

‘बड़े मियां छोटे मियां’ को 50 करोड़ कमाने में छूटे पसीने, जानें छठे दिन का कलेक्शन

‘बड़े मियां छोटे मियां’ को 50 करोड़ कमाने में छूटे पसीने, जानें छठे दिन का कलेक्शन
Share

BMCM Box Office day 6: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ईद के मौके पर आई ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई. फिल्म को रिलीज हुए आज 6 दिन हो गए हैं, लेकिन 350 करोड़ी ये मूवी अभी तक 50 करोड़ रुपये भी जुटा नहीं पाई है. अगर फिल्म की कमाई का यही हाल रहा तो इसे फ्लॉप होने से कोई नहीं रोक सकता है. तो चलिए जानते हैं कि रिलीज के छठे दिन पर कैसा का हाल कैसा रहने वाला है…

बड़े मियां छोटे मियां’ को 50 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस मल्टीस्टार फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन अब ये मूवी दर्शकों को थिएटर्स में खींचने में असफल साबित होती नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई न के बराबर हो रही है. अपनी पहले वीकेंड पर भी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और मंडे टेस्ट में भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. इसी बीच छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़ें सामने आ गए हैं… 

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के छठे दिन शाम 4 बजे तक करीब 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 44.3 करोड़ रुपये हो गया है.

मैदान के साथ क्लैश का नुकसान
फिल्म की कमाई हर दिन घटती चली जा रही है, जबकि फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. इन आंकड़ों को देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि कोई बड़ा चमत्कार ही इस फिल्म की नैया पार लगा सकता है. वहीं अजय देवगन की ‘मैदान’ भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई में रोड़ा बन गया है. 

बजट निकाल पाना नामुमकिन
वहीं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने जमकर फिल्म का प्रमोशन किया है. फिल्म को लेकर गजब का हाइप क्रिएट किया गया था. इन सबके के बावदूज भी ये मास एंटरटेनर फिल्म दर्शकों रिझाने में नाकाम साबित हुई. इन 6 दिनों में फिल्म तो अपने बजट के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में अपनी लागात निकाल पाना नामुमकिन सा लग रहा है. 

इस फिल्म में आएंगे नजर
वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो  पिछले लंबे समय से उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं. ऐसे में खिलाड़ी कुमार को एक हिट की जरूरत है. वहीं बड़े मियां छोटे मियां के बाद अक्षय जल्द ही ‘वेलकम 3’ में नजर आएंगे, जिसकी स्टारकास्ट काफी बड़ी है. कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर गिरफ्तार, जानिए कौन हैं आरोपी



Source


Share

Related post

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस सीरीज में कर चुकी हैं काम

कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस…

Shareकौन हैं रैपर रफ्तार की खूबसूरत दुल्हन मनराज जवंदा, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में कर चुकी हैं काम…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…