• June 5, 2025

RCB की जीत का जश्न मातम में कैसे बदला! बेंगलुरु में कब और किस बात पर मची भगदड़ | बड़ी बातें

RCB की जीत का जश्न मातम में कैसे बदला! बेंगलुरु में कब और किस बात पर मची भगदड़ | बड़ी बातें
Share

Bangalore Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मातम में बदल गया. बेंगलुरु में मची भगदड़ की जगह से 11 लोगों की मौत हो गई. 18 साल के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम आरसीबी के फैंस लाखों की संख्या में जश्न मनाने पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 35 हजार लोगों की है, लेकिन यहां 2 से 3 लाख लोग पहुंच गए. इस हादसे के बाद कर्नाटक सरकार सवालों के घेरे में है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले ही खचाखच भरा हुआ था. बाहर भारी संख्या में मौजूद फैंस अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. यह देख सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ताला लगा दिया, लेकिन फैंस फिर भी नहीं माने और धक्का देकर गेट खोलने की कोशिश करने लगे. कई फैंस पेड़ पर चढ़कर, दीवार फांदकर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते नजर आए. हालात नहीं संभले तो कर्नाटक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसी दौरान भगदड़ मच गई.

भगदड़ की पूरी टाइमलाइन

  • 4 मई, दोपहर 2: 45 मिनट 
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम HAL एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके बाद टीम ताज होटल गई.
  • 4 मई, शाम 4:30 बजे 
    स्टेडियम के पीछे वाले गेट पर भगदड़ मची 
  • 4 मई, शाम 4:30 बजे 
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विधानसभा पहुंची थी, जहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने टीम का स्वागत किया था.
  • 4 मई, शाम 6:10 बजे
    टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची.  
  • 4 मई, शाम 6:30 बजे
    कार्यक्रम खत्म होने के बाद टीम निकली

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने क्या दी प्रतिक्रिया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु हादसे की तुलना प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ से की. उन्होंने ने कहा कि वे इस घटना के बाद किसी का बचाव नहीं कर रह हैं, लेकिन इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ”ऐसा नहीं होना चाहिए था और हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम की क्षमता 35,000 है, लेकिन वहां 3 लाख से ज्यादा लोग थे. स्टेडियम के गेट तोड़ दिए गए. हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं.”

कब और कैसे बने भगदड़ के हालात

दरअसल यह मामला कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ते का है. इन दोनों के बीच करीब 50 मीटर की ही दूरी है. भगदड़ गेट नंबर 2 AB, 6 AB और 17 पर मची. भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर स्टेडियम के गेट बंद कर दिए गए. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज से बचने के लिए लोग भागने की कोशिश करने लगे और भगदड़ मच गई. 

प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही हृदयविदारक है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ”आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ दिल दहला देने वाली है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. सभी घायलों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”



Source


Share

Related post

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे विराट, एबी डिविलियर्स के लिए कही थी ऐसी बात

IPL चैंपियन बनने पर भावुक हो गए थे…

Share AB De Villiers And Virat Kohli Friendship: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 जीतकर पहला…
RCB to be sold after historic IPL 2025 win? Owner Diageo breaks silence | Cricket News – Times of India

RCB to be sold after historic IPL 2025…

Share Diageo India, the Indian branch of UK-based Diageo Plc and owner of the Royal Challengers Bengaluru (RCB)…
बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले राहुल द्रविड़, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले राहुल द्रविड़,…

Share Rahul Dravid on Bengaluru Stampede: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व टीम इंडिया के पूर्व हेड…