• December 10, 2024

‘घरों में ही रहिए, मत निकलिएगा बाहर’, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने क्यों की लोगों से ये अपील?

‘घरों में ही रहिए, मत निकलिएगा बाहर’, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने क्यों की लोगों से ये अपील?
Share

Climate Change: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को एक परामर्श जारी कर लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने का आग्रह किया है, जबकि “संवेदनशील व्यक्तियों” से अनुरोध किया गया है कि वे बहुत ही जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

द डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि ढाका और उसके आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता अस्वास्थ्यकर और कभी-कभी खतरनाक स्तर (AQI 250 से ऊपर) तक खराब हो गई है. मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इस स्थिति में, जनता को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, जबकि संवेदनशील व्यक्तियों (सांस लेने में समस्या, एलर्जी और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं वाले लोगों) से अनुरोध किया जाता है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही बाहर जाएं.”

बांग्लादेशी नागरिकों से की जा रही ये अपील

सार्वजनिक जानकारी के लिए, पर्यावरण विभाग की वेबसाइट पर वायु गुणवत्ता संबंधी आंकड़े नियमित रूप से अपडेट किये जाते हैं. परामर्श में नागरिकों से इस जानकारी पर नजर रखने और उसके मुताबिक जरूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया गया. इसके अलावा, सभी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने पदों से वायु प्रदूषण नियंत्रण में योगदान दें.

आम जनता से ये उपाय अपनाने की दी जा रही सलाह 

मंत्रालय ने ईंट भट्ठा और कारखाना मालिकों के साथ-साथ आम जनता को भी कुछ उपाय अपनाने की सलाह दी है, जिनमें ठोस अपशिष्ट को जलाने से बचना, निर्माण स्थलों पर उचित घेरा और कवर लगाना, निर्माण सामग्री को ढककर रखना, यह सुनिश्चित करना कि निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रक या लॉरी पूरी तरह ढके हों, निर्माण क्षेत्रों के आसपास दिन में कम से कम दो बार पानी का छिड़काव करना और सड़कों पर पुराने और धुआं छोड़ने वाले वाहनों को चलाने से बचना शामिल है.

ये भी पढ़ें: ‘भारत तो दूर अमेरिका भी नहीं टिकेगा, 4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा’, बोला बांग्लादेश का रिटायर्ड मेजर



Source


Share

Related post

‘चुनावों में हत्याएं और हिंसा न हो, इसके लिए…’, बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी नेता ने की मांग

‘चुनावों में हत्याएं और हिंसा न हो, इसके…

Share Elections in Bangladesh : बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल प्रोफेसर मिया गुलाम परवार ने मोहम्मद यूनुस के…
India Will See Above-Average Temperatures In March: Weather Office

India Will See Above-Average Temperatures In March: Weather…

Share This could threaten winter-sown crops such as wheat, chickpea and rapeseed. India is expected to experience above-average…
“What Pride? Go Home”: Wasim Akram Blunt Amid Pakistan Worst-Ever Finish In Champions Trophy | Cricket News

“What Pride? Go Home”: Wasim Akram Blunt Amid…

Share Pakistan have been criticised by Wasim Akram.© AFP/Twitter Pakistan and Bangladesh’s last day in the…