• November 3, 2024

Bank Holidays: अगले हफ्ते छठ के मौके पर 4 दिन बैंक बंद, जानें कब नहीं करा पाएंगे बैंकिंग के काम

Bank Holidays: अगले हफ्ते छठ के मौके पर 4 दिन बैंक बंद, जानें कब नहीं करा पाएंगे बैंकिंग के काम
Share

Bank holidays Next Week: देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और आज भाई-दूज का पर्व मनाया जा रहा है. इसके साथ ही दिवाली के 5 दिनों के उत्सव का आज समापन हो रहा है. अब दिवाली के बाद बिहार-पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अगर आपके मन में सवाल है कि बैंकों में इस अवसर पर छुट्टी रहेंगी या नहीं तो इसका जवाब आपको यहां मिल सकता है.

अगले हफ्ते 4 दिन बैंक बंद

अगले हफ्ते के लिए कई राज्यों के कस्टमर्स को लंबे वीकेंड और छठ के मौके पर बैंकों की लंबी छुट्टी की वजह से 4 दिनो तक बैंकों में काम नहीं करा पाएंगे. छठ पूजा (7 और 8 नवंबर), दूसरा शनिवार (9 नवंबर) और रविवार (10 नवंबर) के कारण बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. इस तरह आपके पास केवल सोमवार, मंगलवार और बुधवार के दिन बैंकों में अपने वित्तीय कार्यों को कराने का मौका है.

छठ के मौके पर कब-कब बैंक रहेंगे बंद

छठ के लिए 7 नवंबर को बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छठ पूजा के लिए छुट्टियों का ऐलान किया गया है. वहीं 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य और वांगला महोत्सव के छठ से संबंधित उत्सव के लिए बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित भारत भर के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है.

नवंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां

3 नवंबर (रविवार): सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में बैंक रविवार को बंद रहेंगे

7 नवंबर (गुरुवार): छठ (शाम के अर्घ्य) के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

8 नवंबर (शुक्रवार): छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के अवसर पर बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

9 नवंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार.

10 नवंबर (रविवार): रविवार.

15 नवंबर (शुक्रवार): गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के मौके पर, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, जैसे कुछ स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे। राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर.

17 नवंबर (रविवार): रविवार.

18 नवंबर (सोमवार): कनकदास जयंती पर कर्नाटक में सभी बैंक बंद रहेंगे

23 नवंबर (शनिवार): मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। साथ ही 23 नवंबर को चौथा शनिवार है.

24 नवंबर (रविवार): रविवार

बैंक बंद रहने पर कैसे निपटाएंगे अपने काम

सभी बैंक वीकेंड या अन्य छुट्टियों पर अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऐप ऑपरेट करते हैं. इसके अलावा आप कैश विड्रॉल के लिए किसी भी बैंक के एटीएम तक भी पहुंच सकते हैं और कैश निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Life Certificate: लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने-जमा कराने वाले पेंशनर्स के लिए गाइड, समझें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस



Source


Share

Related post

10-year bond yield posts its biggest rise in 6 months – Times of India

10-year bond yield posts its biggest rise in…

Share MUMBAI: India’s 10-year benchmark govt bond yield logged its biggest jump in six months in Oct, and…
विदेशी निवेशकों भंडार 2 अरब डॉलर घटकर आ गया 688 अरब डॉलर पर, FPI की बिकवाली का असर

विदेशी निवेशकों भंडार 2 अरब डॉलर घटकर आ…

Share Foreign Exchange Reserves: लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली के चलते भारत के विदेशी…
Shaktikanta Das: ब्याज दरें घटाने के मूड में नहीं शक्तिकांत दास, बोले- अभी सही समय नहीं आया

Shaktikanta Das: ब्याज दरें घटाने के मूड में नहीं…

Share Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा…