• May 9, 2024

RBI ने BOB को दी राहत, ऐप से नए ग्राहकों जोड़ने पर लगी रोक हटी

RBI ने BOB को दी राहत, ऐप से नए ग्राहकों जोड़ने पर लगी रोक हटी
Share

RBI Lifts Restrictions from Bank of Baroda: पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा को भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए ऐप में नए कस्टमर को जोड़ने की अनुमति दे दी है. रिजर्व बैंक से राहत मिलने के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा अपने मोबाइल ऐप BoB World के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ पाएगा. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने बैंक पर कार्रवाई करते हुए 10 अक्टूबर 2023 को बैंक पर ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी थी.

बैंक ने शेयर मार्केट को दी जानकारी

अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर मार्केट को आरबीआई द्वारा हटाए गए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि केंद्रीय बैंक ने समीक्षा के बाद 8 मई को बैंक के एप्लीकेशन BoB World पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है और अब बैंक अपने ऐप के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए आजाद है.

RBI ने क्यों की थी कार्रवाई

पिछले साल अक्टूबर में रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके मोबाइल एप्लीकेशन बीओबी वर्ल्ड के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाई थी. आरबीआई ने यह कदम बैंक सर्विस में गड़बड़ी और कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं के बाद उठाया था. इससे पहले रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर लगी रोक को भी हटा लिया था.

फैसले का शेयरों पर दिख रहा है असर

रिजर्व बैंक द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐप पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के फैसले के बाद से बैंक के शेयरों पर इसका सकारात्मक असर दिख रहा है. गुरुवार को बैंक के शेयरों में 1.20 फीसदी की तेजी आई है और यह फिलहाल 266.10 रुपये के भाव पर बना हुआ है. इससे पहले बुधवार को बैंक के शेयर 1.35 फीसदी तेजी के साथ 262.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.

ये भी पढ़ें-

Gold Silver Price: अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने-चांदी में आई तेजी, जानें प्रमुख शहर के ताजा रेट



Source


Share

Related post

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28; Investors To Get 250% Return

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28;…

Share Last Updated:July 27, 2025, 16:32 IST The RBI set the final redemption price for the Sovereign Gold…
सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर…

Share RBI Repo Rate: अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है.…
Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In This State Today; Check State-Wise List

Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In…

Share Last Updated:June 30, 2025, 09:09 IST The Reserve Bank of India and state governments prepare a list…