• January 17, 2024

अगले सप्ताह सिर्फ दो दिन होगा काम, इस राज्य में राम मंदिर उद्घाटन पर बंद रहेंगे बैंक!

अगले सप्ताह सिर्फ दो दिन होगा काम, इस राज्य में राम मंदिर उद्घाटन पर बंद रहेंगे बैंक!
Share

लंबे इंतजार के बाद अगले सप्ताह अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. अगले सप्ताह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय किया गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यराज समेत कई गणमान्य लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं.

22 जनवरी को यूपी में सार्वजनिक अवकाश

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए कई राज्यों ने 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. उत्तर प्रदेश में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश यानी सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस बारे में सरकार की ओर से सर्कुलर जारी किया जा चुका है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में बैंकों की भी छुट्टियां रहने वाली हैं.

अगर 22 जनवरी यानी सोमवार को बैंक बंद रहते हैं तो अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही दिन बैंकों का कामकाज होने वाला है. 21 जनवरी को रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर समारोह के कारण बैंकों की छुट्टी होगी. उसके बाद 23 जनवरी मंगलवार और 24 जनवरी बुधवार को बैंकों में सामान्य काम-काज होगा.

लगातार चार दिनों की छुट्टियां

25 जनवरी गुरुवार को हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी. उसके बाद अगला दिन यानी शुक्रवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे. 27 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है और उसके बाद 28 जनवरी को रविवार है. इस तरह देखें तो 25 जनवरी से 28 जनवरी तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 21 जनवरी से अगले आठ दिन के दौरान सिर्फ 2 ही दिन बैंक खुलेंगे और 6 दिन छुट्टियां रहेंगी.

सोशल मीडिया पर घूम रहा सर्कुलर

22 जनवरी को बैंकों की छुट्टी के संबंध में एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. सर्कुलर में कहा जा रहा है कि नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के तहत 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी बैंक बंद रहेंगे. मतलब सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंक भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे.

इस तरह से कर सकेंगे बैंकिंग के काम

बैंक की लगातार पड़ रही छुट्टियों के कारण आम लोगों को बैंकिंग काम-काज में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जिन लोगों को वित्तीय काम-काज करना है, उनके लिए ऑनलाइन सुविधाओं का सहारा रहेगा. इस दौरान पैसे निकालने के लिए लोग एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंकों की मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं सामान्य दिनों की तरह काम करती रहेंगी.

 



Source


Share

Related post

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…
जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर बंद, लेकिन स्मॉल और मिडकैप में दिखी गिरावट

जुलाई की हल्की शुरुआत, निफ्टी 25,500 के ऊपर…

Share<p style="text-align: justify;">जुलाई महीने की शुरुआत शेयर बाजार के लिए कुछ खास जोशभरी नहीं रही. मंगलवार को भारतीय…
Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In This State Today; Check State-Wise List

Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In…

Share Last Updated:June 30, 2025, 09:09 IST The Reserve Bank of India and state governments prepare a list…